Breaking
10 Nov 2024, Sun

IAS पूजा खेडकर की मां-पिता के खिलाफ एफआईआर, किसानों को पिस्टल दिखा धमकाया था

...

IAS पूजा खेडकर की मां-पिता के खिलाफ एफआईआर, किसानों को पिस्टल दिखा धमकाया था।महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां और पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मां, पिता और बॉडीगार्ड समेत सात लोगों के खिलाफ पुणे ग्रामीण के पौंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर किसान को धमकाने का आरोप है. इस मामले में आईएएस पूजा खेडकर की मां का किसानों की जमीन हड़पने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो एक साल पहले का बताया जा रहा है. पुलिस ने मां मनोरमा, पिता दिलीप खेड़कर, अंबादास खेड़कर और उनके पुरुष-महिला बॉडीगार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ एक किसान ने हाथ में पिस्टल लेकर धमकाने का आरोप लगाया. पुलिस ने सेक्शन 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148, 149 और आर्म्स एक्ट की धारा 3 (25) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

किसान ने की पुलिस से शिकायत

IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर प्रदूषण विभाग में कमिश्नर रहे थे. आरोप है कि उन्होंने नौकरी के दौरान कई जगहों पर अवैध कब्जा कर करोड़ो रुपये की संपत्ति जुटाई. एक किसान ने पुणे ग्रामीण के पौंड पुलिस स्टेशन पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पिस्टल लेकर किसानों को धमकाने के लिए IAS पूजा की मां और बॉडीगार्डों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पिस्टल दिखाकर धमकाया था किसानों को

मां के पिस्टल दिखाते हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह साल 2023 का है. किसान का कहना है कि दिलीप खेडकर ने उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहा था, उन्होंने इसका विरोध किया. बाद में उनकी पत्नी मनोरमा खेडकर अपने बॉडीगार्डों के साथ आईं और उन्हें गाली गलौच कर धमकाने लगीं. उन्होंने पिस्टल निकालकर उन्हें धमकाया. किसानों का कहना था कि जब उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की तो दबाव की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

इसे भी पढ़ें-  US इलेक्शन: कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति?

केंद्र की गठित समिति का रही जांच

आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों विवादों में हैं. उनके खिलाफ विकलांग श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटे का दुरुपयोग करने का आरोप है. इन आरोपों के चलते उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया है. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. उनसे जुड़े मामलों की जांच के लिए केंद्र ने एक समिति का गठन कर दिया है. गुरुवार को पूजा ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र में वाशिम जिला समाहरणालय में सहायक जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है.

पूजा खेडकर पर नवी मुंबई पुलिस ने स्टील चोरी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को रिहा कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. स्टील चोरी का आरोपी IAS पूजा खेडकर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. इस मामले की एक रिपोर्ट नवी मुंबई पुलिस ने गृह विभाग को सौंपी है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम