Breaking
15 Oct 2024, Tue

ध्रुवी पटेल की जीत: मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का ताज और एक्टिंग करियर की नई शुरुआत

druvi patel win miss india worldwide 2024 in usa

ध्रुवी पटेल ने हाल ही में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का ताज जीता है, और यह उनके एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उनकी यह जीत न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समर्थकों के लिए भी बहुत गर्व की बात है।

ध्रुवी पटेल का यह सफर आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। अब, वह अपने एक्टिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।

ध्रुवी पटेल के बारे में कुछ रोचक बातें

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 की विजेता:

ध्रुवी पटेल ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतकर अपनी प्रतिभा और सुंदरता का प्रदर्शन किया है।

एक्टिंग में रुचि

ध्रुवी पटेल को एक्टिंग में बहुत रुचि है, और वह जल्द ही फिल्म और टीवी उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

प्रेरणा ध्रुवी पटेल की जीत न केवल उनके लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की पढ़ाई कर रही ध्रुवी पटेल, इस साल मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के तौर पर चुनी गई हैं. 8 साल की उम्र से ये सपना उन्होंने सजाया था, जिसे अब जाकर उन्होंने पूरा किया है. ये ब्यूटी पेजेंट न्यू जर्सी में ऑर्गेनाइज किया गया था।

ध्रुवी पटेल इस साल की मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 चुनी गई हैं. ये भारत के बाहर चलने वाला एक बड़ा इंडियन ब्यूटी पेजेंट है. ध्रुवी अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम की पढ़ाई कर रही हैं. इस ब्यूटी पेजेंट का फाइनल न्यू जर्सी के शहर एडिसन में ऑर्गेनाइज किया गया था. इस साल ये 31वां मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 था. इस कम्पटीशन को न्यूयॉर्क के इंडिया फेस्टिवल कमेटी ने ऑर्गनाइज कराया था. जिसे इंडियन-अमेरिकन नीलम और धर्मात्मा सरन ने आगे बढ़ाया था. ध्रुवी ने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड के फाइनल के दौरान बताया कि वो आगे चलकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और UNICEF की एम्बेसडर बनना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें-  सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में नन्हे बच्चो को दिया गया डेकोरेशन एक्टिविटी का प्रशिक्षण

न्यू जर्सी में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का ताज पहनने के बाद ध्रुवी पटेल ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इस दौरान कहा, “मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना बहुत बड़ा सम्मान है. ये केवल ताज नहीं है बल्कि ये मेरी विरासत, मेरे वैल्यू और ग्लोबल स्तर पर बाकी लोगों को इंस्पायर करने का अवसर है.” इससे पहले ध्रुवी ने मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड 2023 का टाइटल भी जीता है. ध्रुवी ग्रीस्वॉल्ड कनेक्टिकट की रहने वाली हैं, जो कि अमेरिका के शहर कनेक्टिकट में स्थित क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं।

ये भी पढ़ें

कटरीना के साथ रिश्ते में थे रणबीर!फिर भी उनसे शादी करना चाहती थीं Alia
कटरीना के साथ रिश्ते में थे रणबीर!फिर भी उनसे शादी करना चाहती थीं Alia
ऐश्वर्या से तैमूर तक, लोगों ने बनाया इन सितारों की डॉल्स का मजाक
ऐश्वर्या से तैमूर तक, लोगों ने बनाया इन सितारों की डॉल्स का मजाक
'वो गुस्से में सबकुछ कहती हैं...' मामी सुनीता के बयान पर बोले कृष्णा
‘वो गुस्से में सबकुछ कहती हैं…’ मामी सुनीता के बयान पर बोले कृष्णा

ध्रुवी को 8 साल की उम्र से ही ब्यूटी पेजेंट का काफी शौक था, उन्होंने कहा, “बचपन से ही मुझे चमक-धमक और ग्लैमर की दुनिया बहुत पसंद थी, लेकिन स्कूल होने की वजह से मैंने इस फील्ड में उस वक्त कुछ भी नहीं किया. लेकिन अब मैंने अपने पैशन को पढ़ाई के साथ बैलेंस कर लिया है. ध्रुवी चैरिटी का भी काम करती हैं.

माता-पिता हमेशा करते हैं सपोर्ट

ब्यूटी पेजेंट के साथ ही ध्रुवी को पेंटिंग, दोस्तों और फैमिली के साथ समय बिताने का भी शौक है. अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे सबसे बड़े इंस्पिरेशन मेरे पापा हैं. उन्होंने हमेशा ही मेरे ऊपर भरोसा किया है और हमेशा सपोर्ट किया है. मेरी मां भी उनके साथ मिलकर मुझे मेरे लक्ष्य के लिए मोटिवेट करती रहती हैं. उन्हीं की वजह से मुझे किसी स्टेज पर जाकर कॉन्फिडेंस आता है. ध्रुवी का कहना है कि ये ब्यूटी पेजेंट उनके लिए एंटरटेनमेंट और मॉडलिंग के लिए एक-एक कदम है. मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 नेशनल कम्पटीशन है, जिसकी चाह उन्हें लंबे समय से थी.

   

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

One thought on “ध्रुवी पटेल की जीत: मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का ताज और एक्टिंग करियर की नई शुरुआत”

Comments are closed.