युवा उत्सव कन्या महाविद्यालय में रूपांकन विधा का हुआ आयोजन प्रतियोगिता

युवा उत्सव कन्या महाविद्यालय में रूपांकन विधा का हुआ आयोजन प्रतियोगित
कटनी- युवा उत्सव 2025-26: शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में रूपांकन प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में युवा उत्सव 2025-26 के अंतर्गत तीन दिवसीय अंतरकक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का द्वितीय दिवस, 9 अक्टूबर 2025 को रूपांकन विधा की प्रतियोगिताओं के लिए रहा। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात और प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना जैन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम उत्साह और रचनात्मकता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वंदना के साथ हुआ, जिसने समारोह में शैक्षणिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार किया। डॉ. साधना जैन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने युवा उत्सव को एक ऐसा मंच बताया, जो छात्राओं को अपनी बौद्धिकता, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
रूपांकन विधा के अंतर्गत क्ले मॉडलिंग, स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, रंगोली, व्यंग्यचित्र और पोस्टर निर्माण जैसी विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। क्ले मॉडलिंग में गरिमा चक्रवर्ती ने प्रथम और रश्मि पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज प्रतियोगिता में ईशा अहिरवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में खुशबू चौधरी ने प्रथम, प्रकृति तिवारी ने द्वितीय और संस्कृति चक्रवर्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यंग्यचित्र प्रतियोगिता में मानवी शुक्ला ने प्रथम और नीति शुक्ला ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पोस्टर निर्माण में विनीता रेड्डी ने प्रथम, मौसमी तिवारी ने द्वितीय और पायल बर्मन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में रूपांकन समिति के सदस्यों, जिनमें डॉ. अमिताभ पांडेय, आरती वर्मा, डॉ. वंदना चौहान, सुषमा वर्मा, अपर्णा मिश्रा, नम्रता निगम, भीम बर्मन, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. मैत्रयी शुक्ला, स्मृति दहायत, श्रीमती श्वेता कोरी, डॉ. सोनिया कश्यप, सृष्टि श्रीवास्तव, रिचा पांडेय, मीनाक्षी वर्मा, रत्नेश कुशवाहा, डॉ. अनिका वालिया, रूबी बर्मन, राकेश कुमार बर्मन, मनीषा दाहिया और सुषमा खटीक शामिल थे, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. सुनील कुमार, बंदना मिश्रा, वीणा सिंह, विनेश यादव, डॉ. रोशनी पांडेय, पंकज सेन, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. अनिल द्विवेदी. डॉ. फूलचंद कोरी,श्री आंजनेय तिवारी, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्री विनीत सोनी, डॉ. रीना मिश्रा, श्रीमती पूनम गर्ग, डॉ. श्रद्धा वर्मा, डॉ. मदन सिंह मरावी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति के साथ न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर बना, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व और सहयोग के गुणों को विकसित करने में भी सहायता प्रदान की। युवा उत्सव 2025-26 का यह चरण शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी के लिए एक प्रेरणादायक और अविस्मरणीय अनुभव रहा।







