FEATUREDLatestराष्ट्रीय

फर्ज़ के लिए समर्पण: 1994 से छुट्टी नहीं, रोज़ नदी पार कर बच्चों को गणित पढ़ाने जाते गुरुजी अब्दुल मलिक

फर्ज़ के लिए समर्पण: 1994 से छुट्टी नहीं, रोज़ नदी पार कर बच्चों को गणित पढ़ाने जाते गुरुजी अब्दुल मलिक

फर्ज़ के लिए समर्पण: 1994 से छुट्टी नहीं, रोज़ नदी पार कर बच्चों को गणित पढ़ाने जाते गुरुजी अब्दुल मलिक। केरल में एक शिक्षक हर रोज अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए कदलुंदी नदी तैरकर पार करते हैं. वो दो दशक से भी ज्यादा समय से ऐसा कर रहे हैं. नदी तैरकर पार करके स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक का नाम अब्दुल मलिक है।

फर्ज़ के लिए समर्पण: 1994 से छुट्टी नहीं, रोज़ नदी पार कर बच्चों को गणित पढ़ाने जाते गुरुजी अब्दुल मलिक

अब्दुल मलिक मलप्पुरम जिले के पदिन्जत्तुमुरी गांव के रहने वाले गणित के शिक्षक हैं. वो मलप्पुरम के मुस्लिम लोअर प्राइमरी स्कूल में नदी तैरकर पार करके पहुंचते हैं।

साल 1994 से नहीं ली है एक भी छुट्टी

मलिक अपने छात्रों को भी प्रकृति का सम्मान करना सिखाते हैं. साल 1994 से, अब्दुल मलिक ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने कई बसों में तीन घंटे और 12 किलोमीटर का सड़क सफर तय करने के बजाय, कडालुंडी नदी तैरकर पार करना चुना है।

हर सुबह, वह अपनी किताबें, दोपहर का खाना और कपड़े एक प्लास्टिक बैग में भरकर, उसे टायर की ट्यूब से बांधकर कर रख देते हैंं. फिर नदी को तैरकर पार करते हैं।

इतना ही नहीं मानसून में भी वो नदी को तैरकर पार करते हैं. फिर स्कूल पहुंचते हैं. मलिक ने एक साक्षात्कार में कहा था, ” बस से स्कूल पहुंचने में समय ज्यादा लगता है. बसों का समय भी निश्चित नहीं है. ऐसे में परिवहन पर निर्भर रहने से बेहतर है कि तैरकर जाएं. उनको रोजाना नदी तैरकर पार करने में लगभग 15-30 मिनट लगते हैं. 20 सालों से भी ज्यादा समय से वो एक भी दिन स्कूल जाने से नहीं चूके।

छात्र प्यार से कहते हैं “ट्यूब मास्टर”

छात्र उन्हें प्यार से “ट्यूब मास्टर” कहते हैं. मलिक की प्रतिबद्धता पढ़ाई से कहीं आगे तक है. मलिक अपने छात्रों के साथ नियमित रूप से कडालुंडी नदी में सफाई अभियान चलाते हैं। छात्रों के साथ मिलकर वो नदी से प्लास्टिक कचरा और मलबा इकट्ठा करते हैं, जिससे प्रकृति के प्रति भी उनका प्रेम और जिम्मेदारी नजर आती है. मलिक पांचवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को तैराकी भी सिखाते हैं।

स्थानीय शिक्षा अधिकारियों ने मलिक के प्रयासों की प्रशंसा की है. शिक्षा अधिकारी एस. राजीव ने कहा, “मलिक सर न केवल शिक्षण के प्रति अपने समर्पण के लिए, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी सक्रियता के लिए भी एक आदर्श हैं. वे छात्रों और शिक्षकों, दोनों को समान रूप से प्रेरित करते हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया और अन्य समाचार माध्यमों ने हाल ही में लोगों की रुचि अब्दुल मलिक की कहानी में जगाई है।

Back to top button