EntertainmentLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का असर, सिंघम अगेन से ‘आउट’ चुलबुल पांडे!

...

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी का असर, सिंघम अगेन से ‘आउट’ चुलबुल पांडे!।  सलमान खान इस वक्त लाइमलाइट में हैं. वजह है लॉरेंस बिश्नोई, जो काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के पीछे है. कई बार धमकियां दी गई हैं. पर सलमान खान काम पर वापस लौट चुके हैं. पूरी सुरक्षा के साथ उन्होंने बीते दिनों ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार का शूट किया था. अब फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर आई है, चुलबुल पांडे ‘सिंघम अगेन’ में नहीं दिखेंगे.

ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का पहला बयान: खुद को भाग्यशाली मानती हूं

क्यों नहीं होगा सलमान खान का कैमियो?

दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है, जब कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने आएंगे. दोनों फिल्मों के मेकर्स ने बड़ी तैयारी कर ली है. पर अबतक रोहित शेट्टी के पास एक यूएसपी थी. ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो होने वाला था, जो अकेले ही आधी ‘भूल भुलैया 3’ गैंग पर भारी पड़ता. पर यहां लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का विवाद बढ़ा, तो उधर फिल्म और फैन्स को झटका लग गया.

इस एक्ट्रेस के साथ अभिषेक बच्चन की नजदीकी से ऐश्वर्या राय की शादी खतरे में

फैन्स चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम का क्रॉसओवर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह साल 2024 का सबसे बड़ा पल होने वाला था. पर अब ऐसा नहीं होगा. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि सलमान खान को अपने हिस्से का शूट 14 अक्टूबर को करना था, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस शूट को टालना पड़ गया.

इसे भी पढ़ें-  उज्जैन ने जीता उद्घाटन मैच, आयुध निर्माणी स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

शेरा ने सलमान खान को वापस जाने के लिए किया यह काम

सिंघम अगेन से ‘आउट’ चुलबुल पांडे!

रोहित शेट्टी की Singham Again में सलमान खान का कैमियो होने वाला है. मुंबई के Golden Tobacco में एक दिन का शूट शेड्यूल किया गया था. इसी बीच सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसे कैंसल करना पड़ा. अब इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मिलकर चर्चा की है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सलमान खान से बातचीत नहीं करना चाहते. दोनों के मुताबिक ऐसा इस वक्त करना सही नहीं होगा. उन्हें जल्द से जल्द सेंसर बोर्ड को फिल्म भी सब्मिट करनी थी, तो उन्होंने फैसला किया है कि बिना सलमान खान के कैमियो के ही वो यह काम करेंगे. दरअसल 18 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड को फिल्म सब्मिट की गई है.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button