katniमध्यप्रदेश

अमन बेसिक कॉलेज का वार्षिक उत्सव संपन्न बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति 

...

अमन बेसिक कॉलेज का वार्षिक उत्सव संपन्न बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति

कटनी -अमन समिति उमरिया पान द्वारा संचालित अमन बेसिक कॉलेज के वार्षिक उत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के मुख्य आतिथ्य, विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती शकुंतला वाजपेई, एवं विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती बबीता मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य मैं आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विविधताओं से भरे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार नृत्य और गीतों सहित अन्य प्रस्तुतियां दी।

विशेष प्रस्तुतियों में मुख्यतः भारतवर्ष के इसरो संस्थान द्वारा अंतरिक्ष में चंद्रयान के प्रतिस्थापन, एवं वर्तमान समय में छोटे बच्चों के द्वारा मोबाइल के बढ़ते उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम और उसके कारण स्थानीय मनोरंजक खेलों से उनका विलग होना प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को पहचानते हुए उन्हें निखारने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है ।संस्थान के प्राचार्य श्री परशुराम मिश्र के द्वारा विद्यालय का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आगामी शैक्षणिक वर्ष में बच्चों को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने की दृष्टि से विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ किए जाने संबंधी जानकारी देते हुए अभिभावकों से आवश्यक सहयोग का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें-  स्कूल में शिक्षको द्वारा भांग पार्टी करते सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल पर एनएसयूआई ने की कार्यवाही की मांग

आयोजन के अंत में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों, और विद्यालय के शिक्षक परिवार को उनके समर्पित प्रयास के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामअभिलाष त्रिपाठी,शैलेंद्र बाजपेई, नारायण प्रसाद मिश्र, आनंद मुकुंद मिश्र सहित अन्य गणमान्य जनों और अभिभावकों की उपस्थिति रही।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button