Latestअजब गजबउत्तरप्रदेश

बच्चे के गले में चि‍पकी च्विंगम, तड़प-तड़पकर निकला दम

...

बच्चे के गले में चि‍पकी च्विंगम, तड़प-तड़पकर निकला दम। उत्तर प्रदेश के कानपुर में चार साल के बच्चे की च्विंगम टॉफी खाने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने घर के सामने की दुकान से च्विंगम टॉफी ली थी. जिसे खाने के दौरान वह टॉफी उसके गले में फंस गई और फिर देखते ही देखते ही उसकी मौत हो गई। बच्चे के गले में चि‍पकी च्विंगम, तड़प-तड़पकर निकला दम

कनाडा को भारत का जवाब: अमित शाह के खिलाफ आरोपों पर तलब किया गया उच्चायोग का प्रतिनिधि

अगर आपका बच्चा छोटा है और टॉफी खाने का शौकीन है तो यह शौक उसके लिए जानलेवा भी हो सकता है. आज कल लोकल कंपनियों ने किंडर जॉय की तर्ज पर फुटेला फ्रूट टॉफी बाजार में उतारी है, जो की चबाने के साथ च्विंगम जैसी है. वहीं, इस तरह की चीज खाने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा टॉफी खा रहा था. इसी दौरान उसके गले में वह अटक गई और फिर उसकी मौत हो गई.

कानपुर में च्विंगम वाली टॉफी खाने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि बच्चे ने मोहल्ले की एक दुकान से जिद करके टॉफी ली थी. टॉफी खाने के कुछ ही देर बाद वह उसके गले में फस गई. इसके बाद उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन बच्चे को आनन-फानन में शहर के सबसे बड़े अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत चुकी थी. घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, राम की पैड़ी पर बना एक और गिनी वर्ल्ड रिकार्ड

इसे भी पढ़ें-  Mamta Kulkarni Is Back : 25 साल बाद मुंबई वापस लौटीं ममता कुलकर्णी, मातृभूमि देख छलक आए आंसू

टॉफी खाने से हुई मौत

घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता राहुल कश्यप ने बताया कि उनके 4 साल के बेटे ने रविवार की शाम करीब 7:00 बजे घर के सामने ही बनी परचून की दुकान से टॉफी ली थी और घर जाकर खाई. जिसके बाद ट्रॉफी उसके गले में फंस गई. परिवार के लोगों ने बच्चे के गले से ट्रॉफी निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन ट्रॉफी नहीं निकली थी. जिसके बाद परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की सांस थम गई थी.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button