katniLatest

दिवाली के सुतली बम से कार पर हमला, CCTV में वारदात कैद फिर भी पुलिस कार्रवाई से बच रही,देखें वीडियो

...

कटनी । दीपावली और परीवा की देर रात कटनी में पांच युवकों द्वारा दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी की कार GJ 01 WN 0319 पर गर्ग चौराहा ओवर ब्रिज के बगल से गुजरने वाले रास्ते पर एक राय होकर एक बड़ा सुतली वाला बम जिसे सामान्य भाषा में दिवाली का एटम बम भी कहते है से हमला किया।

 

यह बम चलती हुई कार की फ्रंट स्क्रीन के ऊपर गिरा पर उस धमाके के कारण कार की फ्रंट स्क्रीन टूट कर कार चला रहे व्यापारी विक्रम मंगलानी के ऊपर गिरी वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बम की धमक की वजह से कार बहकती हुई आगे जाकर चालक की सूझ बूझ से दुर्घटना होने से बच गई। आसपास खड़े लोगों ने बताया कि देर रात होने की वजह से ट्रैफिक कम था नहीं तो बहकती हुई कार किसी अन्य राहगीर से भी टकरा सकती थी और बड़ी दुर्घटना भी होती।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो मोटर साइकिलों में घूम रहे पांच लड़कों में से मोटर साइकिल Mp21ma 5765 पर बैठा लाल रंग की शर्ट पहने दिखाई दे रहे लड़के ने जलता हुआ बम फेका है और कार के ऊपर बम फेंकने के बाद सभी लड़के खुशियां मनाते हुए भागते दिख रहें हैं। फरियादी विक्रम मंगलानी ने उसी रात कोतवाली थाने में पहुंचकर कर आवेदन देते हुए FIR करने के आग्रह किया और आसपास की दुकानों से मिली सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दिखाया पर आज चार दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button