katniमध्यप्रदेश

घर से निकले युवक की मिली रक्तरंजित लाश परिजनों ने गांव क़े दो लोगो पर लगाया हत्या का आरोप

घर से निकले युवक की मिली रक्तरंजित लाश परिजनों ने गांव क़े दो लोगो पर लगाया हत्या का आरो

कटनी – बड़वारा थाना क्षेत्र क़े ग्राम मुहास 1 पर कल रात एक व्यक्ति की रक्तरंजीत लाश मिली है जिसे कुछ लोगो द्वारा मृत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया है जानकारी अनुसार बताया की मृतक अनिल चौधरी पिता सुखनंदी 20 निवासी ग्राम मुहास न.1 थाना बड़वारा कल रात 12:30 मृत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया ।

परिजनों ने बताया कान और नाक से खून निकल रहा था चाचा सुखानी चौधरी ने हत्या की आशंका जताई है और जांच कर कर्रवाही की मांग की है शेख जावेद और अमित बर्मन द्वारा रात 11 बजे ले गए थे परिवार को बिना सूचना दिए और रात 12 :30 बजे जिला अस्पताल मृत अवस्था मे लाये पुलिस द्वारा मृतक का पोस्ट मार्टम करवा कर मामले की जांच की जा रही है

Back to top button