Bigg Boss 18: सलमान खान ने रजत दलाल के एरोगेंस की धज्जियां उड़ा दीं, सही गलत का पाठ पढ़ाया, सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है. बिग बॉस भी तिगड़मबाजी के साथ ही कंटेस्टेंट भी अलग-अलग दांव पेंच से दूसरे घरवालों को मात देने की कोशिश करते हैं. लेकिन वीकेंड के वार तक जैसे ही कंटेस्टेंट्स पहुंचते हैं, उनके सुर बदल जाते हैं. सलमान खान सही और गलत पर घरवालों की खूब क्लास लगाते हैं. इस शुक्रवार के वार में भाईजान ने फिर धमाका किया. इस दौरान रजत दलाल को आईना भी दिखाया.
Bigg Boss 18: सलमान खान ने रजत दलाल के एरोगेंस की धज्जियां उड़ा दीं, सही गलत का पाठ पढ़ाया
हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ शुक्रवार के वार का नया प्रोमो आया. जहां सलमान खान ने रजत दलाल को सही गलत का पाठ पढ़ाया. इस दौरान रजत दलाल को लेकर लोग घर के बाहर क्या रिएक्शन दे रहे हैं. यह मैसेज पढ़कर सुनाए गए. दरअसल प्रोमो में देखा गया कि बिग बॉस कॉफी के बहाने से ईशा सिंह और विवियन डीसेना को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. इस दौरान रजत दलाल की बातें सुनाई जाती है.
खान ने रजत दलाल के एटीट्यूड की धज्जियां उड़ाई
प्रोमो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि: ”रजत जो आपकी हेडलाइन है न वो बहुत सही होते है. लेकिन उसमें जो मैटर होता है वो…” इस दौरान रजत दलाल को बाहर के कमेंट्स दिखाए गए. इस कमेंट में लिखा था- रजत द बाउंसर एंड बॉडीगाार्ड, कल जिस लड़की को बेइज्जत कर रहा था आज उसका रखवाला बन गया है. इसे सुनाने के बाद सलमान खान कहते हैं कि ”रजत आप इस घर में किसी के नहीं हो. असली रजत कौन है इसमें अभी फिलहाल कन्फ्यूजन है.”
इस प्रोमो को देखने के बाद फैन्स भी भर-भरकर रिएक्शंस दे रहे हैं. लोगों ने कमेंट्स करके लिखा कि: ”भाईजान रजत भाई पर बचपना है कुछ मत बोलिए”. वहीं कुछ लोग कहते हैं- ”विवियन डीसेना को कोई मुद्दा नहीं मिलता इसलिए बिग बॉस बीच में कूद रहे हैं.”
एलिस कौशिक पर दिवाली में फूटा बम
इस दौरान सलमान खान ने एलिस कौशिक को बताया कि, आपने कहा था कि आपको किसी ने शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन जिसकी आप बातें कर रहे हो वो इंटरव्यू में कुछ और ही कह रहा है. यह सुनने के बाद वो काफी शॉक्ड नजर आईं. हालांकि, अब वो घर में रोती नजर आ रही हैं. एलिस घरवालों से बातचीत में कहती दिखी कि मुझे समझ नहीं आ रहा.