Latestमध्यप्रदेश

Big Breaking वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने ली भाजपा की सदस्यता, कांग्रेस को जबलपुर में झटके पर झटके

बड़ी खबर पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने ली भाजपा की सदस्यता, कांग्रेस को महाकोशल में झटके पर झटके

भोपाल। जबलपुर में आज सुबह फिर एक बड़ी खबर मिली वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व महाधिवक्ता वरिष्ठ एडवोकेट तथा बाबा भैया के नाम से पहचाने जाने वाले शशांक शेखर ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। कांग्रेस को महाकोशल में झटके पर झटके मिल रहे हैं। एक दिन पूर्व ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर कांग्रेस को “बाय बाय” कहा था। पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक तथा जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा पार्टी की विधिवत सदस्यता ली।

IMG 20240208 WA0009
*फोटो एवं वीडियो कैप्शन :-* भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता श्री शशांक शेखर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, विधायक श्री संजय पाठक, जबलपुर महापौर श्री जगतबहादुर अन्नू उपस्थित रहे।
IMG 20240208 WA0009
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता श्री शशांक शेखर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, विधायक श्री संजय पाठक, जबलपुर महापौर श्री जगतबहादुर अन्नू उपस्थित रहे।

श्री शेखर के बीजेपी में आगमन की पटकथा में भी महाकोशल के प्रमुख नेता विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की भूमिका की चर्चा है। आपको बता दें कि भाजपा के नवीन सदस्य अभियान के वह प्रदेश सह संयोजक भी हैं।

आपको बता दें कि शशांक शेखर मध्यप्रदेश के सीनियर वकील हैं । गत विधानसभा चुनाव में उन्होनें करीब 10 हजार वकीलों को एकत्रित कर जबलपुर में बड़ा अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित किया था। निःसन्देह उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा।

श्री शेखर ने भाजपा की नीति रीति कार्यपद्धति तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के विकास तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के जरिये विकास और सुशासन से प्रभावित होकर भाजपा में जाने का फैसला लिया। बीते कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे जो सही साबित हुए।

श्री शेखर का नाम हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट पैनल में भी था लेकिन उन्होनें जन सेवा के लिए अधिवक्ता के माध्यम को स्वीकार किया तब वह चर्चा में आये। महाकोशल में श्री शेखर की अधिवक्ताओं में बेहतर छवि तथा उनकी कार्यकुशलता का फायदा भी भाजपा को होना तय है । नवीन सदस्यता अभियान में भाजपा निरन्तर अपने कुनबे में बड़े बड़े नामों को शामिल करा कर कांग्रेस को मध्यप्रदेश में एक के बाद एक नुकसान देने में लगी है।

महाकौशल में BJP लगातार कांग्रेस को तोड़ने में डटी हुई है। बुधवार को जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह, डिंडौरी के जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली थी।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet