

Kacha Nariyal Pani Wala: श्रावण से पहले श्री फल महंगा, रक्षाबंधन तक रेट 40 ₹ तक पहुंचने के आसार, 80 रु में बिक रहा हरा नारियल। श्रावण मास में श्रीफल (नारियल) चढ़ाकर प्रार्थना करना श्रद्धालुओं की जेब ढीली करेगा।
Kacha Nariyal Pani Wala: श्रावण से पहले श्री फल महंगा, रक्षाबंधन तक रेट 40 ₹ तक पहुंचने के आसार, 80 रु में बिक रहा हरा नारियल
गुरुपूर्णिमा और श्रावण मास से ठीक पहले नारियल के दाम अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। खेरची बाजार में नारियल इन दिनों 30 से 35 रुपये प्रति नग बिक रहा है।
गुरुपूर्णिमा से रक्षाबंधन तक का समय नारियल की बिक्री के लिहाज से वर्ष का सबसे प्रमुख सीजन होता है। ऐसे में आसार हैं कि रक्षाबंधन के पहले नारियल के दाम खेरची बाजार में 40 रुपये प्रति नग तक पहुंच सकते हैं।
गर्मी का मौसम बीतने और मानसून की आहट से ठीक पहले एकाएक नारियल के दाम बढ़ने लगे और अब बाजार भी दामों में आ रही तेजी से हैरान हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी थोक किराना मंडी सियागंज में मंगलवार को नारियल के दाम थोक खरीदी पर प्रति नग 27 रुपये के स्तर पर आ गए। खेरची दुकानों पर नारियल 30 से 35 रुपये प्रति नग के भाव पर बेचे जा रहे हैं।