katniLatest

Badwara Free Coaching : बड़वारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाने उमडी युवाओं की भीड़

Badwara Free Coaching : बड़वारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाने उमडी युवाओं की भीड़

Badwara Free Coaching : बड़वारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश पाने उमडी युवाओं की भीड़,  बड़वारा क्षेत्र के युवाओं के सपनों को पंख देने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए यहां 1 जुलाई से शुरू होने जा रही भारत निर्माण कोचिंग की बड़वारा इकाई में प्रवेश लेने के लिए क्षेत्रीय युवाओं की भीड उमड पडी है।

अब तक 226 छात्र- छात्राओं ने लिया पंजीयन फार्म

92 छात्र- छात्राओं ने दस्तावेजों सहित किया पंजीयन फार्म जमा

बड़वारा कॉलेज में 27 जून तक कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म किये जा सकेगें प्राप्त और जमा

अब तक भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु 226 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन फार्म प्राप्त किया है। इनमें से 92 छात्र-छात्राओं ने दस्तावेज सहित अपना फार्म शासकीय महाविद्यालय बड़वारा मे जमा भी कर दिया है। जबकि बड़वारा की भारत निर्माण कोचिंग मे मात्र 50 छात्र- छात्राओं को ही प्रवेश देने की क्षकता है।

कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर बड़वारा मे एक निजी कंपनी के सहयोग से बड़वारा मे यहां के होनहार और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गई है। इस कोचिंग में प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून है। 50 छात्रों की क्षमता वाली इस भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश लेने के लिए उमडी संख्या को देखते हुए अब इनके बीच लिखित परीक्षा का आयोजन कर मेरिट मे आने वाले पहले 50 छात्रों का चयन कोचिंग मे प्रवेश देने के लिए किया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साईज के दो फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा।

निर्धारित योग्यता

भारत निर्माण कोचिंग मे प्रवेश हेतु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग, रेल्वे, बैंकिंग आदि एक दिवसीय परीक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम कक्षा 12वीं पास या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।

संपर्क नंबर

बड़वारा में भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश सहित अन्य जानकारी के संबंध में मोबाइल नंबर 7987959178 तथा 9329313329 एवं 9893073801 पर संपर्क किया जा सकता है।

बड़वारा में संचालित कोचिंग संस्थान में प्रवेश हेतु सभी छात्रों को पंजीयन फार्म भरना अनिवार्य होगा। छात्रों की संख्या निश्चित सीट से ज्यादा होगी, तो लिखित परीक्षा के आधार पर जारी मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा।

Back to top button