katniमध्यप्रदेश

आल इण्डिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन ने नो सूत्रीय मांगो को लेकर की गोष्ठी

...

आल इण्डिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन ने नो सूत्रीय मांगो को लेकर की गोष्ठ

कटनी – रेल्वे क़े आल इण्डिया पॉइंट्समैन एसोसिएसन ने आज नो सूत्रीय मांगो को लेकर एनकेजे रेल्वे मनोरंजन गृह मे एक गोष्ठी सभा आयोजित की गयी जिसमे उनको हो रही समस्या को लेकर चर्चा की गयी जिसमे बताया गया की जबलपुर मंडल के पॉइंट्स मैन संवर्ग को विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका विपरीत प्रभाव पॉइंट्स मैन एवं उसके परिवार पर पड रहा है समस्याएं ये है जबलपुर मंडल के कई स्टेशनों पर आज भी 12 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू है आपसे निवेदन है कि उक्त सभी स्टेशनों पर 8 घंटा ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए

 

पॉइट्समैन संवर्ग में वर्तमान 40% से ज्यादा रिक्त है जिसके कारण पॉइंटमैन पर काम का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है रिक्तियों के चलते पदोन्नति प्रवाहित हो रही है आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही पॉइंट्समैन संवर्ग में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए

 

कुछ कैटिगरी LDCE OPEN TO ALL की मांग कर रही है जोकि न्याय उचित नहीं है इसमे सभी विभागों की पर्दोन्नति संरचना प्रभावित होगी एवं विभिन्न प्रकार की परेशानियों को जन्म देंगी अतः पॉइंट्समैन संवर्ग LDCE OPEN TO ALL का विरोध करता है एवं आपसे निवेदन करता है कि इस मांग पर विचार नहीं किया जाए विगत महीनो में कई पॉइंट्समैन में विभिन्न पदों पर पदोन्नति हो चुके हैं कुछ पॉइंट्समैन तो ZRTI/BSL से ट्रेनिंग कर चुके हैं कुछ पॉइट्समैन तो ZRTI/BSL से ट्रेनिंग कर चुके हैं एवं कुछ कर्मचारी ट्रेनिंग का इतजार कर रहे हैं SR.DOM/JBP ‌द्वारा इस सबंध में कई बार अनुरोध कर चुके हैं उसके बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं अतः आप विनम निवेदन है कि पदोन्नित सभी पॉइंट्समेनो में की शीघ्र भार मुक्त कराने की कृपा करें जिससे वर्तमान में उनको हो रहे भारी आर्थिक नुकसान को रोका जा सके पॉइंट्स मैन संवर्ग में केवल 1800GP एवं 1900GP दो ही ग्रेड पे लागू है आपसे निवेदन करते हैं कि केडर रिस्ट्रक्चरिंग के तहत पॉइंट्समैन में संवर्ग में 2400 GP 2800GP एवं 4200 GP येड पे पर लागू किया जाए प्वांइट्समैन संवर्ग की कार्य की प्रवृत्ति को देखते हुए ड्रेस एलाउंस 5000 की जगह 10000 किया जाए
पॉइंट्समैन संवर्ग को रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार विंटर जैकेट रेनकोट सेफ्टी शूज का आपूर्ति शीघ करने की कृपा करें रिस्क एवं हार्ड शेप अलाउंस मिलना चाहिए संटिंग अलाउंस मिलना चाहिए उपरोक्त सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु पॉइंट्स में संपर्क आपसे निवेदन करता है कि उपरोक्त सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए एवं उनका सिद्ध निराकरण किया जाए इसके लिए पॉइंट्स में संवर्ग एवं संगठन आपका सदा आभारी रहेगा l

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button