भारतीय कार्रवाई के बाद Loc पर पाकिस्तान की ओर गोलीबारी, भारत का भी मुंहतोड़ जवाब, एयरफोर्स सक्रिय हुई
Loc पर पाकिस्तान की ओर गोलीबारी, भारत का भी मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय कार्रवाई के बाद Loc पर पाकिस्तान की ओर गोलीबारी की जा रही है। भारत का भी मुंहतोड़ जवाब जारी है। भारत ने आज पाकिस्तान में घुसकर 9 जगहों पर एयर इस्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया इसके बाद पाकिस्तान छटपटा रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए युद्ध की धमकी दी है पंच उरी रजोरी आदि स्थानों पर भारी गोलाबारी की खबर है। पाकिस्तान ने अपने एयर डिफेंस को एक्टिव किया है पर भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। वैसे पाकिस्तान बीते कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था। भारतीय एयर फोर्स भी एक्टिव हो गई है।
Breaking बदला: पाकिस्तान ने भारतीय एयर मिसाइल की पुष्टि, बहावलपुर मुज्जफराबाद, कोटली में भारत ने की तबाही, पाक पीएम बोले 5 जगह हमला हुआ अब जंग होगी
बदला: पाकिस्तान ने भारतीय एयर मिसाइल की पुष्टि, बहावलपुर मुज्जफराबाद, कोटली में भारत ने की तबाही

बदला: पाकिस्तान ने भारतीय एयर मिसाइल की पुष्टि की है। उसने कहा कि बहावलपुर मुज्जफराबाद, कोटली में भारत ने हमला किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान 5 जगह हमला होने की बात कही। पाकिस्तान ने अपने सभी एयर स्पेश में फाइटर विमानों को उड़ाना शुरू कर दिया है। इधर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भी शुरू कर दी गई है।
इस हमले के बाद भारतीय सेना ने बयान जारी किया और कहा कि आतंक का खात्मा करना भारतीय सेना का मकसद है। पाक सेना इसका टारगेट नहीं थी। इस इस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा भारत माता की जय। आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने भी भारत के धुंआधार हमले में तबाह हुए हैं। भारतीय सेना ने लिखा न्याय हुआ जय हिंद।