वाहन चैकिंग के दौरान हेलमेट नही पहनने वालो को दी समझाइस
वाहन चैकिंग के दौरान हेलमेट नही पहनने वालो को दी समझाइस
कुठला पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसमें कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आज थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरदुआ एवं पन्ना तिराहा के पास सघन वाहन चैकिंग की जाकर यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर 19 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 8700 रुपये समन शुल्क प्राप्त किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे ने मोटर साईकिल चालको को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी तथा आम जनता से यातायात नियमों का पालन में करने की अपील की है । कुठला पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र की जनता ने कुठला पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक विद्यानन्द मिश्रा, नरेन्द्र पटेल, राहुल सिंह, आरक्षक विजय प्रजापति आदि स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।