katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

प्रशासन का सख्त फैसला: केमोर के करिया को तीन माह के लिए जिला बदर

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी कैमोर अरविन्द चौबे ने टीम गठित कर लंबे समय से छुप रहे जिला बदर के आरोपी इमरान उर्फ करिया पिता अब्दुल लतीफ उम्र 37 वर्ष निवासी अमरैयापार कैमोर को मैहर – कैमोर रोड से पकड़कर जिलाबदर नोटिस तामील कराते हुए जिले की सीमा के बाहर करते हुए जिला सतना के थाना उचेहरा क्षेत्र में ले जाकर छोड़ते हुए जिलाबदर आदेश का पालन करने की हिदायत दी गई, आरोपी लंबे समय जिला बदर आदेश के नोटिस तामीली से बच रहा था, लेकिन देर रात पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर प्रआर प्रेमशंकर पटेल, आर विनोद गायकवाड, आर अजीत तिवारी,आर अंकुल बागरी ने घेरा बंदी कर पकड़ा और जिलाबदर आदेश आरोपी को तामील कराया आरोपी पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ करने,दहेज प्रताड़ना,रास्ता रोककर मारपीट करना इत्यादि अनेक मामले पंजीबद्ध हैं, आरोपी को 03 माह के लिए जिलाबदर किया गया है ।

इसे भी पढ़ें-  देसी कट्टा लहराते भूरा क़ो गिरफ़्तार किया एन क़े जे पुलिस ने

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button