सक्रिय कोतवाली पुलिस -माँ जालपा मंदिर से गुम हुए 3 मासूमों के परिजनों की तलाश कर सुरक्षित पुलिस ने मिलवाया
सक्रिय कोतवाली पुलिस -माँ जालपा मंदिर से गुम हुए 3 मासूमों के परिजनों की तलाश कर सुरक्षित पुलिस ने मिलवाय
कटनी -पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में कटनी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर जनहित सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बल तैनात किया गया है जो आज कोतवाली पुलिस के अनुराग सोनकर ,राकेश त्रिपाठी nrs विशाल रजक, द्वारा बताया गया कि सुबह प्रसिद्ध माँ जालपा मंदिर धाम से तीन मासूम जो अंशिका भूमिया पिता छोटेलाल भूमिया कैलवारा खुर्द निवासी उम्र 5 वर्ष और चंचल गुप्ता पिता विवेक गुप्ता उम्र 9 वर्ष खिरहनी निवासी और तीसरा बच्चा शिवाय गर्ग पिता विनायक गर्ग उम्र 4 वर्ष जालपा वार्ड निवासी खिरहनी निवासी जालपा मंदिर धाम में माता रानी के दर्शन करने पहुचे श्रद्धांलुओं की भीड़ में गुम हो गए थे कोतवाली पुलिस की सक्रियता से गुम हुए 3 मासूमों के परिजनों की तलाश कर सुरक्षित सौपा गया।