26/11 मुंबई हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA हिरासत में लेगी
26/11 मुंबई हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA हिरासत में लेगी

26/11 मुंबई हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA हिरासत में लेगी। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत आ गया है. उसे अमेरिका से लाया गया है. तहव्वुर को जिस स्पेशल विमान से लाया गया है उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है. इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पर तैनात है।
26/11 मुंबई हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA हिरासत में लेगी
- तहव्वुर राणा भारत आ गया है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर स्पेशल विमान की लैंडिंग हुई है.
- NIA मुख्यालय में बने इन्वेस्टीगेशन सेल में सिर्फ 12 लोगों की एंट्री होगी. सेल तीसरी मंजिल पर बनाया गया है. जिन्हें एंट्री मिलेगी उनमें एनआईए के डीजी सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, और डीआईजी जया रॉय हैं.
- तहव्वुर हुसैन राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के गेट के बाहर कवरेज कर रहे पत्रकारों के आईडी कार्ड भी चेक की जा रही है. दिल्ली पुलिस मिले इनपुट पर सतर्कता से काम कर रही है. मीडिया की कोर्ट के अंदर एंट्री बैन की गई है.
- NIA हेडक्वार्टर के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है. NIA के ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है.
- डीसीपी साउथ NIA ऑफिस पहुंचे हैं. वह NIA दफ्तर के बाहर की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
- सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर हुसैन राणा के 9 से 10 बजे के बीच आने की संभावना थी लेकिन बीच मे फ्यूल रिफलिंग के चलते एक स्टॉपेज लिया गया है. तहव्वुर राणा को कहां से निकाल कर NIA हेडक्वार्टर लेकर जाना है, इसका फैसला लास्ट मोमेंट पर होगा. स्वाट कमांडो को अलर्ट पर रखा गया है.
- तहव्वुर हुसैन राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई.
NIA करेगी अरेस्ट
तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी. उसे NIA के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी.
दिल्ली एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा. कई लेयर की सिक्योरिटी होगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. राणा एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा।
166 लोगों की गई थी जान
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है.
26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने मुंबई में एक रेलवे स्टेशन, दो होटलों र एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे. इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. इसी मामले में नवंबर 2012 में, पाकिस्तान के आतंकवादी अजमल कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी.
भारत कई वर्षों से राणा के प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा था, क्योंकि उसके लश्कर-ए-तैयबा और हेडली के साथ संबंध हैं. राणा ने अमेरिका में उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग किया, लेकिन उसे हर जगह से झटका मिला.
ट्रंप ने किया था ऐलान
फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे व्यक्ति राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है.