क्षेत्रीय खबरेंमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: बीजेपी सरकार के मंत्री बोले- मुझे ही नहीं समझ आ रहा जीएसटी, लोग क्या समझेंगे?

जीएसटी को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार के मंत्री अपनी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे, वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने पार्टी और सरकार की किरकिरी कराने वाला बयान दिया है। धुर्वे ने कहा कि उन्हें खुद जीएसटी समझ में नहीं आ रहा है। 8 नवंबर को नोटबंदी की सालगिरह पर आयोजित पार्टी की एक गोष्ठी में धुर्वे ने कहा, “जीएसटी मैं खुद ही नहीं समझ पा रहा हूं तो इस संबंध में नहीं बोलूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “बड़े-बड़े सीए नहीं समझ पा रहे, व्यापारी नहीं समझ पा रहे हैं।”

शिवराज सिंह के इस मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अगर आप सोचेंगे कि हमारा तो हजार या 5 हजार रुपये चला गया लेकिन ऐसा नहीं है, वो आयेगा, इसका परिणाम बाद में दिखेगा। अभी थोड़ा कष्ट हो रहा है लेकिन यह समझ-समझ का खेल है, धीरे-धीरे समझ जाएंगे तो बड़ा सकून मिलेगा और अच्छा लगेगा।

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet