Latestमध्यप्रदेश

कम्‍प्‍यूटर बाबा ने संतों के दबाव में राज्‍यमंत्री का दर्जा लौटाया, लगाया शिवराज सरकार पर यह आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त और जन जागरूकता अभियान समिति के सदस्य कम्‍प्‍यूटर बाबा से सोमवार को साधु-संतों ने दबाव डालकर इस्तीफा दिलवा दिया।

शिवराज सरकार से नाराज साधु-संतों की दो दिन से चल रही बैठक में बार-बार कम्‍प्‍यूटर बाबा पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया, लेकिन वह सोमवार दोपहर तक इन्कार करते रहे। वह इसे विरोधियों द्वारा साजिश बताते रहे, लेकिन सोमवार को शाम होते-होते उन्हें साधु-संतों की जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों के मुताबिक, साधु-संतों की बैठक में कम्‍प्‍यूटर बाबा बार-बार यही बोलते रहे कि हम सब मुख्यमंत्री निवास चलकर अपनी मांग बताएंगे और वहीं फैसला करेंगे, लेकिन साधु-संतों ने उनकी नहीं सुनी।

computer baba bhopal mp1

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में उन्हें कहना पड़ा कि साधु-संतों के आदेश पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा भेज दिया है। गौरतलब है कि कम्‍प्‍यूटर ने नर्मदा नदी से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करने की सरकार को धमकी दी थी। इसके बाद सरकार ने कम्‍प्‍यूटर बाबा सहित पांच साधु-संतों को राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया था। यह फैसला काफी विवादों में रहा था।

चुनाव लड़ना चाहते थे बाबा

कम्‍प्‍यूटर बाबा विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जता चुके थे। उन्होंने कई बार कहा कि मुख्यमंत्री कहेंगे तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद वे इससे मुकर गए। कम्‍प्‍यूटर बाबा षटदर्शन समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस समिति के महासचिव स्वामी नवीनानंद ने कहा कि कम्‍प्‍यूटर बाबा या तो संतों का काम करवाएं या इस्तीफा दें। वे सरकार के चमचे बनकर न बैठे रहें।

यह बताई वजह

कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि संतो ने मुझसे कहा कि आप संतों के हित में शिवराज सरकार से कोई भी काम करवाने में असफल रहे हैं। संतों ने मुझे सौ में से शून्य नंबर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में रहने के बाद भी मेरी एक नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि संतों की बातों को तवज्जो देंगे। हजार बार बोला, लेकिन वे मिलने को भी तैयार नहीं हैं। संतों की मंगलवार को भी एक बैठक हो रही है, जिसमें हम आगे की रणनीति तय करेंगे।

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet