
Katni Crime – कोतवाली थाना क्षेत्र क़े रबर फैक्ट्री रोड निवासी युवक पर घर में घुसकर पूर्व पार्षद सहित 6 से 7 लोगों द्वारा सोम कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने मामला कायम कर मामले को जांच में लिया है पुलिस के अनुसार रबर फैक्ट्री रोड निवासी अनूप पिता सर्वेश सिंह तोमर 26 सोम कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है घायल अनूप ने बताया कि कल रात 12:50 पर बोलेरो में 6 से 7 लोग जिसमें सुनील फोड़ रोशन सिंह नरेंद्र तिवारी राजकुमार चौधरी पूर्व पार्षद व अन्य लोगों ने डंडे और चाकू से घर में घुसकर मुझ पर हमला कर दिया चार से पांच जगह मुझे चाकू मेरी और चले गए मेरा उनसे कोई विवाद नहीं था क्यों मारा नहीं मालूम शादी कर्मचारियों ने जिला स्थान भर्ती कराया कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है