FEATUREDबिहार

अजीब बीमारी शरीर से अपने आप निकलने लगता है ख़ून

पटना। बिहार की एक बेटी अजीब बीमारी से ग्रस्त हैं.। गीता सहरसा जिले के सौर बाजार थाना के तीरी बराही गांव की रहने वाली है. गीता के शरीर के अंग से बगैर किसी चोट और कट के अचानक धार में खून निकलने लगता है. गीता के कभी आंखों से तो कभी हाथों और नाखूनों से अनवरत खून बहने लगता है।

21 साल की गीता पहले बिल्कुल ठीक थी. उसे ये बीमारी पिछले 4-5 महीने से है. गीता के शरीर से दिन में दो-तीन बार खून निकलता हैं. ब्लड निकलने से शरीर में कंपन होता है और वो बेहोश हो जाती हैं. सही होने में काफी समय लगता है और फिर वो नॉर्मल हो जाती है।

गीता के पिता मजदूरी करते हैं. पिता सुखदेव शर्मा का कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं कि वो अपनी बेटी का इलाज करा सके. लाड़ली को घर में तड़पता देख गरीब मां-बाप बेटी के इलाज के लिए नीतीश सरकार और पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं।

सहरसा सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस बीमारी की जांच के लिए उनके पास सुविधा नहीं है लिहाजा उसे पटना रेफर कर दिया है. ताकि उसका इलाज हो सके।

उधर, कोसी इलाके के मशहूर डॉक्टर आई. डी. सिंह का कहना है कि सबसे ज्यादा संभावना है कि गीता परप्यूरा या फिर हिमोफिलिया बीमारी से ग्रस्त हो, लेकिन जांच के बाद ही पत चल पाएगा कि आखिर बीमारी क्या है. उनके अनुसार अगर गीता को फ्रेश ब्लड चढ़ा दिया जाता है तो तत्काल उसका ब्लड निकलना बंद हो सकता है।

 गीता की 2 साल पहले महिषी के महेश शर्मा से शादी हुई थी. लेकिन इस बीमारी के सामने आने के बाद उनसे गीता को अकेला मायके छोड़ दिया है. गीता बी.ए पार्ट वन की छात्रा

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet