राष्ट्रीय

अगर आप आधार कार्ड नहीं देंगे तो बंद होगी LPG सप्लाई

लुधियाना। एक तरफ सरकार की तरफ से हर घर में एल. पी. जी. का प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है परन्तु कंपनियों की आई हिदायत के बाद गैस एजैंसियों ने उन ग्राहकों की यह सप्लाई बंद कर दी है जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड जमा नहीं करवाया है। जिन ग्राहकों की सप्लाई बंद की गई है, उनमें कई ग्राहक तो महंगी सप्लाई ले सब्सिडी भी नहीं ले रहे हैं परन्तु उन्हें भी आधार न देने कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

 

एल. पी. जी. एजैंसी के एक प्रबंधक ने इस की पुष्टि करते कहा कि इस तरह के फैसले कंपनियों की तरफ से किए जाते हैं क्योंकि सारी सप्लाई अब कंपनियों के हाथ में हैं। कई ग्राहकों को अपने आधार देने के लिए कहा गया था परन्तु ग्राहकों ने अपने आधार जमा नहीं करवाए जिस कारण कंपनी ने ग्राहकों की सप्लाई पीछे से ही रोक दी है। यह फैसला बीते दिनों ही लागू किया गया है।

 

एल.पी.जी. की सप्लाई कई लोग बिना सब्सिडी से भी ले रहे हैं  जिनमें पति-पत्नी में से यदि कोई एक दूसरे शहर में रहता है तो उस ने अपना आधार वहां गैस एजैंसी को दिया है जबकि पति या पत्नी अलग रहते हैं तो वह दूसरी गैस एजैंसी को अपना आधार दूसरी बार नहीं दे सकते। कई लोगों ने एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने आधार बनाने के लिए कार्रवाई पूरी की हुई है परन्तु इसके बावजूद उनके आधार अभी तक नहीं आए हैं। केंद्र की तरफ से ग्रामीण हलकों में बड़ी संख्या में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को एल. पी. जी. कनैक्शन बांटे गए हैं परन्तु इस तरह के लोगों में कईयों के आधार नहीं बने हैं तो वह लोग अब एल.पी.जी. से वंचित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet