Latestराष्ट्रीय

kangana ranaut education कंगना रणौत 12 वीं पास हैं, लग्जरी कार से लेकर 55 हजार की स्कूटर भी उनकी पसंद

kangana ranaut education कंगना रणौत 12 वीं पास हैं, लग्जरी कार से लेकर 55 हजार की स्कूटर भी उनकी पसंद

kangana ranaut education क्या आप जानते हैं कंगना रणौत 12 वीं पास हैं। शायद नहीं तो हम आपको बता दें कि कंगना भले ही फर्राटे से अंग्रेजी बोले पर वह ग्रेज्युएट भी नहीं हैं। हालांकि फिर उन्होनें विदेश से एक्टिंग में डिग्री हासिल की है जो विकिपीडिया बता रहा है।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत आभूषणों और लग्जरी गाड़ियों का शौक रखती हैं। उनके पास करीब 5 करोड़ रुपये के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 60 किलो चांदी और 3 करोड़ रुपये के 14 कैरेट के हीरे के गहने हैं। 37 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी कंगना के पास कुल 91.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

इसमें 62.92 करोड़ अचल और 28.73 करोड़ की चल संपत्ति है। उनके ऊपर 17.38 करोड़ रुपये का ऋण भी है। मंगलवार को मंडी सीट से नामांकन भरने के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हल्फनामे में उन्होंने संपत्ति की जानकारी साझा की है। कंगना ने चंडीगढ़ के डीएवी मॉडल स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है। कंगना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तीन मामलों सहित कुल आठ केस दर्ज हैं। एक मामले में उनके खिलाफ आरोप भी तय किए गए हैं। मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना दूसरी अमीर प्रत्याशी हैं।

फिल्मी दुनिया के बाद राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही कंगना रणौत लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 4एम सीरिज गाड़ी है। कंगना ने यह गाड़ी अपनी कंपनी मणिकर्णिका फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ले रखी है। वहीं, उनके पास 98 लाख की बीएमडब्ल्यू 730 एलडी और 58 लाख की मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी गाड़ी भी है। कंगना के नाम पर 53 हजार रुपये का एक स्कूटर भी है।

कंगना ने 50 अलग-अलग एलआईसी करवा रखी है। कंगना के पास दो लाख रुपये की नकदी है। कंगना के 8 बैंक खाते हैं। इनमें से 7 मुंबई के बैंकों में हैं, जिनमें करोड़ों रुपये जमा हैं। हिमाचल में सिर्फ एक बैंक खाता मंडी की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में है। उसमें 7,000 रुपये हैं। मनाली के अलावा पंजाब के जीरकपुर और मुंबई में व्यावसायिक और रिहायशी संपत्ति, बीते पांच सालों में करीब 50 करोड़ रुपये आय अर्जित की है। कंगना रणौत मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं। वर्ष 2021-22 में उन्होंने 12.30 करोड़ रुपये रिटर्न भरी थी। जबकि 2022-23 में भरी रिटर्न में आय 4.12 करोड़ रुपये दर्शाई है।

Back to top button