मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Women’s Equality Day 2025: बॉलीवुड में बराबरी सिर्फ पर्दे पर, हकीकत में हीरो-हीरोइन की कमाई में गहरी खाई

Women’s Equality Day 2025: बॉलीवुड में बराबरी सिर्फ पर्दे पर, हकीकत में हीरो-हीरोइन की कमाई में गहरी खाई

Women’s Equality Day 2025: बॉलीवुड में बराबरी सिर्फ पर्दे पर, हकीकत में हीरो-हीरोइन की कमाई में गहरी खाई।  बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, अंदर से उतनी ही अलग है. पर्दे पर तो हमें हीरो और हीरोइन दोनों बराबर दिखते हैं।

हीरो-हीरोइन की कमाई

कई बार तो फिल्मों में कैसे महिलाएं कैसे किसी पुरुष से कम नहीं, ये दिखाने वाले सीन भी शामिल किए जाते हैं. लेकिन क्या अपनी फिल्मों से स्त्री-पुरुष समानता सिखाने वाले बॉलीवुड में महिला और पुरुष एक्टर की कमाई भी बराबर है? महिला समानता दिवस पर आइए इस पर बात करते हैं।

 

हीरो पर की जाती है पैसों की बारिश

सलमान खान और अक्षय कुमार भी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस लेते हैं. रणबीर कपूर भी अब 70 करोड़ रुपये से ज़्यादा चार्ज करते हैं. ये सभी एक्टर अक्सर फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सा लेते हैं, जिससे उनकी कमाई और भी ज्यादा हो जाती है.

हीरोइनों की कमाई में हैं बहुत ज़्यादा फर्क

दूसरी तरफ, हमारी टॉप हीरोइनें, जैसे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, और करीना कपूर, हीरोज से बहुत कम पैसे कमाती हैं. दीपिका पादुकोण, जो आज सबसे महंगी हीरोइन हैं, एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये लेती हैं. आलिया भट्ट भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनकी फीस 10 से 20 करोड़ रुपये के बीच है, तो कैटरीना कैफ भी एक फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये लेती हैं. करीना कपूर की फीस 8 से 18 करोड़ रुपये के बीच है।

जब बात बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स की आती है, तो उनके नाम पर ही फिल्में बिक जाती हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, और अक्षय कुमार जैसे सितारे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 250 करोड़ रुपये तक लेते हैं. शाहरुख खान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अपनी फीस बहुत बढ़ा दी है। हीरो-हीरोइन की कमाई

Back to top button