व्यापारFEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

आज की गोल्ड ट्रेडिंग: क्यों बढ़ी है सोने की कीमत 1900 रुपए?

आज की गोल्ड ट्रेडिंग: क्यों बढ़ी है सोने की कीमत 1900 रुपए?

आज की गोल्ड ट्रेडिंग: क्यों बढ़ी है सोने की कीमत 1900 रुपए?,देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद दिल्ली में गोल्ड के उाम 98 हजार रुपए के पार चले गए हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम एक लाख रुपए पार सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने के दाम कितने हो गए हैं आज की गोल्ड ट्रेडिंग: क्यों बढ़ी है सोने की कीमत 1900 रुपए?

दिल्ली में बुधवार को गोल्ड की कीमत में 1900 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इस रॉकेट जैसी तेजी के पीछे 3 कारण बताए जा रहे हैं. जिसमें डॉलर इंडेक्स में गिरावट, मूडीज का अमेरिकी रेटिंग को डाउनग्रेड करना और मिडिल ईस्ट टेंशन में इजाफे को माना जा रहा है. जिसके बाद दिल्ली दिल्ली में सोने के दाम एक बार फिर से एक लाख रुपए के करीब बढ़ रहे हैं. रिच डैड और पुअर डैड के ऑथर भी गोल्ड खरीदने की सलाह दे रहे हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं.

गोल्ड की कीमत में इजाफा

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को गोल्ड की कीततों में 1,910 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद गोल्ड के दाम 98,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड मंगलवार को 96,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड बुधवार को 1,870 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जबकि पिछले दिन यह 96,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, बुधवार को चांदी की कीमतें 1,660 रुपए बढ़कर 99,160 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं. पिछले बाजार बंद में सफेद धातु 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 21.79 डॉलर या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 3,311.76 डॉलर प्रति औंस हो गया. बुधवार को बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी राजकोषीय चिंताओं के बीच सोना 3,300 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.”

ये है गोल्ड की कीमतों में तेजी के प्रमुख कारण

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को समर्थन दिया. मूडीज द्वारा राजकोषीय घाटे की चिंताओं के कारण अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड करने के बाद निवेशक सॉवरेन जोखिम का भी मूल्यांकन कर रहे हैं. मेहता ने कहा कि डाउनग्रेड ने अमेरिकी वित्त की दीर्घकालिक स्थिरता के बारे में अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित-पनाह वाली संपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है.

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “इस बीच, टैरिफ नीतियों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रमुख कर सुधारों पर आगामी महत्वपूर्ण वोट के बारे में चल रही अनिश्चितता से उपजी निवेशक घबराहट से सावधानी बरत रहे हैं, अमेरिकी डॉलर कमजोर हो रहा है और सोना बढ़ रहा है, गांधी ने कहा.

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि ईरानी परमाणु संयंत्रों पर संभावित इजरायली हमले की रिपोर्ट के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया. चैनवाला ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों पर व्यापारियों की कड़ी नजर रहेगी.

Back to top button