गर्मियों के दिनों मे झटपट तैयार होने वाली ड्रिंक किसे नहीं पसंद होती है तो आज हम आपको कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाना सिखाएंगे। आप आज ही घर पर कीवी ऑरेंज लेमोनेड ट्राई करें।
गर्मियों के दिनों मे झटपट तैयार होने वाली ड्रिंक किसे नहीं पसंद होती है तो आज हम आपको कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाना सिखाएंगे। आप आज ही घर पर कीवी ऑरेंज लेमोनेड ट्राई करें। गर्मियों में ठंडी-ठंडी ड्रिंक से मूड फ्रेश हो जाता है। गर्मियों में खाने की चीजें इतनी नहीं भाती, जितनी पीने की चीजें अच्छी लगती है। गर्मियों में बाहर से घर वापस आने के बाद ठंडी-ठंडी ड्रिंक पीने का दिल करता है। नींबू का पानी ऐसे में सबका फेवरेट होता है लेकिन हम अगर नींबू पानी की जगह इसे अलग-अलग तरीके से बनाकर पीये तो उसका मजा दोगुना हो जाएगा। इस गर्मी के मौसम में हम आपको कुछ ऐसे ही हेल्थी ड्रिंक के बारे में बताते आ रहे हैं। जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। आज हम आपको जो ड्रिंक बनाना सिखाएंगे वो हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है और उसे बनाने में बहुत कम समय लगता है। इस ड्रिंक को आप रोज बनाकर भी पी सकती हैं। तो आज हम आपको कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाना सिखाएंगे। आप आज ही घर पर कीवी ऑरेंज लेमोनेड ट्राई करें। तो आइए जानें, कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने का आसान तरीका।
कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने के लिए सामग्री:
- कीवी- 1 कप
- ऑरेंज जूस- 2 कप
- सोडा वॉटर- 250 मिली
- लेमोनेड आइस क्यूब- 1/2 ट्रे
- नींबू- 2
- नमक- चुटकीभर
गर्मियों के दिनों मे झटपट तैयार होने वाली ड्रिंक किसे नहीं पसंद होती है तो आज हम आपको कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाना सिखाएंगे। आप आज ही घर पर कीवी ऑरेंज लेमोनेड ट्राई करें।
कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने का तरीका:
- ऑरेंज जूस को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। ध्यान रखें कि ऑरेंज जूस बिल्कुल ठंडा होना चाहिए।
-
अब दो कांच की सर्विंग गिलास लें और उसमें क्रश की हुई कीवी डालें।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे -
लेमोनेड के आइस क्यूब को कूट कर क्रश कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा क्रश ना करें, क्यूब थोड़े बड़े ही रखें।
- फिर कूटी हुई आइस क्यूब्स को क्रश कीवी के ऊपर डालें। अब उसके ऊपर थोड़ा सा सोडा वॉटर डालें और साथ ही कटी हुई नींबू की स्लाइसेस डालें।
- इसके ऊपर ठंडा किया हुआ ऑरेंज जूस डालें। अब कटे हुए नींबू की स्लाइसेस को गिलास के किनारों पर लगाकर से सजा लें। आपकी ठंडी-ठंडी कीवी ऑरेंज लेमोनेड तैयार है। इसे आप तुंरत सर्व करें।