Latestमध्यप्रदेश

Weather Updates मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

Weather Updates मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

बुरहानपुर, इंदौर और उज्जैन जिलों को छोड़कर सभी जिलो में अभी तक बारिश औसत या उससे जायदा दर्ज की गई है.

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट- सिवनी, मंडला, बालाघाट.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले- अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुणा, रायसेन, सीहोर, नमदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा.

येलो अलर्ट वाले जिले- भोपाल, विदिशा , बुरहानपुर, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर समेत अन्य 40 जिले

पूर्व और पश्चिम एमपी में अच्छी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों में मानसून एक्टिव था. पूर्व और पश्चिम एमपी में अच्छी बारिश देखने को मिली है. वेस्ट एमपी के रायसेन में सबसे ज़्यादा 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है. ईस्ट एमपी के बालाघाट में 35 सेंटीमीटर सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा.

मध्य प्रदेश के जिलों में रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले 4-5 दिन इसी तरह का मौसम रहेगा. बुरहानपुर में अभी की बात करें तो औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. उज्जैन, इंदौर में औसत से थोड़ा कम 6 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई. बाकी प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश सामान्य और सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

Back to top button