Wayanad Landslide Live Update: वायनाड के मेप्पाडी के पास पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन से अब तक 84 लोगों की मौत, 4 गांव डूबे, 400 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, सेना ने मोर्चा संभाला है। केरल में जारी भारी बारिश के बीच मंगलवार को वायनाड में भूस्खलन में हो गया। इस हादसे में 84 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इधर, स्थिति पर नियमंत्रण पाने के लिए सेना बुलाई गई है। हादसा वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है। अब तक चार लोगों के शवों को निकाल लिया गया है।
Wayanad Land Slide: तस्वीरों में कहर- 1 गांव खत्म, 4 की बदली तस्वीर, 50 मौतें और हर तरफ तबाही… केरल के वायनाड में कैसे चल रहा रेस्क्यू?
सदन में उठा मुद्दा
वायनाड में हुए भूस्खलन का मुद्दा संसद भी उठा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। हम सब वायनाड के लोगों के साथ है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
इस हादसे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। समाचार एजेंसी ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के हवाले से बताया कि वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित अन्य सभी अस्पतालों को तैयार कर लिया गया है। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमों को तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य ने एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।
पीएम मोदी ने की सीएम विजयन से बात
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। पीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उन घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान चल रहा है।’