Latestमध्यप्रदेश
देखें Video भीषण बारिश से चिखली पुल बहा, इमलिया फाटक में रेल ट्रैक पर पानी
भीषण बारिश से चिखली पुल बहा, इमलिया फाटक में रेल ट्रैक पर पानी

कटनी। जिले में भीषण बारिश से चिखली पुल बह गया है। पूरे जिले में बारिश से नदियां उफान पर है स्लीमनाबाद धरवारा भूलनदी का चिखली पुल बारिश से पुल बह गया। इमलिया रेलवे गेट स्टेशन में भी पानी भरने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गेट पर ट्रेनों के आगे आरपीएफ पेट्रोलिंग करते किसी तरह उसे आगे बढ़वा रही है।
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है। कटनी की बात करें तो बीती रात बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया सुबह जब लोग सो कर उठे तो कई स्थानों पर जलभराव दिखा। देर रात करीब 2 बजे से बारिश हुई यह सिलसिला आज भी जारी हो सकता है हालांकि कटनी जिले में सुबह से हल्की बारिश लगातार जारी है।