katniमध्यप्रदेश

रीठी शराब दुकान ठेकेदार कार्यालय में ग्रामीणों ने घुस कर की कर्मचारियों से मारपीट, करीब 1 लाख 22 हजार रुपये कैश लूटने का कर्मचारियों ने लगाया आरोप

...

रीठी शराब दुकान ठेकेदार कार्यालय में ग्रामीणों ने घुस कर की कर्मचारियों से मारपीट, करीब 1 लाख 22 हजार रुपये कैश लूटने का कर्मचारियों ने लगाया आरो
कटनी। जिले के रीठी थाना अंतर्गत देवगांव में संचालित शराब ठेकेदार सिद्धार्थ जायसवाल के कार्यालय में गाँव के ही 15 से 20 लोगों ने कार्यालय में घुस कर मारपीट करते हुए कर्मचारियों को घायल कर दिया।

 

जिसमें 4 लोगो को चोटें आई है जिसमें शराब दुकान मैनेजर राजेश जायसवाल गंभीर घायल है। वही आनंद सिंह बघेल, सरमन यादव, कृष्णा सिंह, अंकुश पटेल भी घटना में घायल हुए है। अन्य कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब के नशे में कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे काशी राम यादव, बृजमोहन यादव, संदीप यादव, भंजन यादव सहित अन्य लोगो द्वारा कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ की और और करीब 1 लाख 22 हजार रुपये भी लूट लिए इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से मारपीट की गई। घटना की सूचना रीठी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस द्वारा घटना को जांच में लिया गया है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button