FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

MP में बदलेंगे गांव के हालात, पंचायतें भी करेंगी कॉलोनी डेवलपमेंट

MP में बदलेंगे गांव के हालात, पंचायतें भी करेंगी कॉलोनी डेवलपमेंट

MP में बदलेंगे गांव के हालात, पंचायतें भी करेंगी कॉलोनी डेवलपमेंट। मध्य प्रदेश की ग्राम पंचायतें भी शहरों में गृह निर्माण मंडल और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों की तरह आधुनिक आवासीय कालोनियां विकसित करेंगी। शुरुआत विदिशा जिले से हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने जिले की 12 ग्राम पंचायतों के 14 गांवों को इसके लिए चिन्हित किया है। इन गांवों में कॉलोनी बनाने के लिए पंचायतों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर विजयराघवगढ़ में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ आयोजन

गांवों में आधुनिक आवासीय कालोनियों का विचार जिला प्रशासन का है। तय हुआ कि एकीकृत टाउनशिप नीति के तहत शहरी क्षेत्रों से लगे गांवों में भी इस तरह की सुविधा विकसित की जाए। उसके बाद जिला पंचायत ने जनपद पंचायतों से ऐसे गांवों के नाम मांगे थे, जहां शासकीय भूमि उपलब्ध हो, गांव शहरी सीमा से सटे हों और क्षेत्रफल व आबादी के लिहाज से बड़े हों। इस मापदंड पर 13 गांवों की सूची बनाई गई है, जहां कालोनियां विकसित की जानी है। MP में बदलेंगे गांव के हालात, पंचायतें भी करेंगी कॉलोनी डेवलपमेंट

Back to top button