पुलिस को आम नागरिको से जोडने का प्रयास है ग्राम व नगर रक्षा समितियां : पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन

IMG 20240930 WA0032 scaled

 

पुलिस को आम नागरिको से जोडने का प्रयास है ग्राम व नगर रक्षा समितियां : पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंज

पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन में सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर नव नियुक्त ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समिति के 200 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मध्यप्रदेश ग्राम तथा नगर सुरक्षा समिति विधेयक 1999 में रक्षा समिति के कृत्य एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समिति सदस्यों को ग्राम व क्षेत्रों की चौकसी करना,अपराध के निवारण के प्रयोजन को लेकर पहरा देना, व्यक्ति तथा संपत्ति का संरक्षण करना, लोक व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने में आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता करना साथ ही ऐसे अन्य कर्तव्यों का पालन करना, जिसमें मध्यप्रदेश शासन या पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें समय-समय पर निर्देशित किया जाए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उद्धघोषित तथा फरार अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी देना, प्राकृतिक आपदा से संबंधित बचाव तथा राहत कार्य में पुलिस की आवश्यक सहायता करना सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान 200 सदस्यों को किट व आई-कार्ड दिया गया । उक्त कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, सीएसपी  ख्याति मिश्रा, डीएसपी श्राव सिंह एवं जिले के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि