katniमध्यप्रदेश

विक्रमादित्य शोध पीठ संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का आयोजन 

 

विक्रमादित्य शोध पीठ संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का आयोजन

कटनी-राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पाथेय न्यास,महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ ,संस्कृति विभाग,भोपाल द्वारा विभिन्न शहरों में प्रमुख कृष्ण मंदिरों में ‘श्रीकृष्ण पर्व” भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कटनी में भी ये आयोजन सम्पन्न हुआ। श्रीकृष्ण केन्द्रित भजन संध्या प्रस्तुति के संयोजन के लिए शंकर भूमिया एवम कलाकार गणेश माथुर का चयन हुआ था। 16 अगस्त को शाम 7 बजे से कृष्ण मंदिर झूलेलाल प्रांगण,माधवनगर, में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अवधि लगभग 2 घण्टा रही। कार्यक्रम में गणेश माथुर ने अपने कलाकारों के साथ श्रीकृष्ण के गीतों,भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में कटनी के विधायक माननीय संदीप जायसवाल जी, झम्मटमल थारवानी,अश्वनी गौतम, एवं समाजसेवी कलाकार जोधाराम जयसिंघानी कार्यकारी अध्यक्ष खीयल चावला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दास नंदवानी, प्रेम जसूजा,देवीदास सोनी, मनोहर बजाज, पप्पू आडवाणी, जयराम दास गुरबाणी एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति रही।

Back to top button