FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

खंडवा पुलिस का वीडियो वायरल, ड्राइवर ने पूछा – गलती है तो चालान बनाओ, गाली क्यों?

खंडवा पुलिस का वीडियो वायरल, ड्राइवर ने पूछा – गलती है तो चालान बनाओ, गाली क्यों?। चालनी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर एक वाहन चालक ने चालानी कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया और अब यह वीडियो वायरल हुआ है।

Indian Railway: यात्रियों के लिए अब ट्रेन में सामान ले जाने की सीमा! रेलवे का नया फरमान, जानें क्या बताई वजह

दरअसल मामला, 28 अक्टूबर की शाम का बताया जा रहा है। पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने वाले वाहन ड्राइवर नितेश चौहान निवासी बोरखेड़ा खुर्द ने बताया कि ‘मैं भोपाल से केले खाली करके कैरेट लेकर आ रहा था। शाम करीब पांच बजे खालवा-आशापुर रोड पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी। तभी मेरी गाड़ी यहां से गुजरी तो पुलिस ने रोका।

खंडवा पुलिस का वीडियो वायरल, ड्राइवर ने पूछा – गलती है तो चालान बनाओ, गाली क्यों?

पुलिस का एक ड्राइवर मेरे पास आया और धमकी भरे अंदाज में कहा कि गाड़ी से नीचे उतर। मैंने कहा कि तुम पुलिस के ड्राइवर हो तुम किस हिसाब से मुझे गाड़ी से उतार सकते हो। इस पर पुलिस वालों को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि अब तो इसका चालान बनेगा।’

वीडियो बनाने पर पुलिसकर्मी शांत हो गए

नितेश ने बताया कि इस पर मैंने पुलिसकर्मियों से कहा कि ‘यदि आप यहां कार्रवाई करने आए हो तो इतनी गाड़ियां आपके सामने से निकल रही हैं, इनके चालान क्यों नहीं बना रहे। कार्रवाई तो सब पर होना चाहिए। इस पर पुलिसकर्मियों ने मुझसे अभद्रता करना शुरू कर दिया। जब मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तब पुलिसकर्मी शांत हुए और गाली-गलौज बंद कर दी।’

चालान बनाने से परेशानी नहीं अभद्रता से थी

वीडियो में ड्राइवर नितेश ने कहा कि ‘यदि मेरी गलती है और मैंने गाड़ी चलाते समय अपना सीट बेल्ट नहीं लगाया, तो मैंने गलती स्वीकार कर चालान बनवाया। विरोध इस बात का किया कि पुलिस अभद्रता और गाली-गलौज कैसे कर सकती है। आम लोगों से पुलिस का यह व्यवहार किस हद तक ठीक है ये सबको पता चलना चाहिए। इसलिए पुलिसकर्मियों का पूरा वीडियो बनाया था।’

खंडवा पुलिस का वीडियो वायरल, ड्राइवर ने पूछा – गलती है तो चालान बनाओ, गाली क्यों?

 

 

Back to top button