Latestमध्यप्रदेश
VIDEO बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कान्हा से फिर पहुंचे बारहसिंघा
VIDEO बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कान्हा से फिर पहुंचे बारहसिंघा

कटनी। बांधवगढ टाइगर रिजर्व में कान्हा से नये मेहमान तीसरी बार में 11 बारहसिंघा बीटीआर पहुंचे, 48 बारहसिंघा बांधवगढ टाइगर रिजर्व के बारहसिंघा होम विशेष बाडे में रखे गए है।
VIDEO बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कान्हा से फिर पहुंचे बारहसिंघा pic.twitter.com/zwZiDW4hh7
— yashbharat.com (@yashbharat1) February 15, 2024
नेशनल पार्क बांधवगढ टाइगर रिजर्व से विलुप्त हो चुके बारहसिंगा को एक बार पुनः बसाने की चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट पर वन विभाग ने अमल शुरू कर दिया है, इस प्रोजेक्ट के तहत यहां 100 बारहसिंगों को बसाने की योजना है।बारहसिंगों को फिलहाल मगधी जोन मे बनाए गये एक विशाल बाडे़ में रखा गया है।