
सीजन भले ही शादी-ब्याह का हो लेकिन कोरोना काल में लोगों की सीमित संख्या तय होने के कारण लोग शादियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। यहीं कारण हैं कि लोग अब सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज का मजा लेते हैं।
देखें मजेदार वीडियो:
दुल्हन की एंट्री से लेकर फेरों की मस्ती तक हर तरह के वीडिया आजकल वायरल होते रहते हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा जो वीडियो पसंद किए जाते हैं वो है वरमाला स्टेज के, जहां कोई न कोई ऐसा वाकया होता है जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है।
हाल ही मे वायरल हो रहा वीडियो भी ऐसा ही है जिसमें वरमाला के समय दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को माला डालटे हुए कन्फ्यूज हो जाते हैं और दोनों की माला अटक जाती है। लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं।
वीडियो में जैसे ही दुल्हन दूल्हे को माला पहनाती है, वह भी उसे माला पहनाने लगता है, जिससे वरमाला उलझ जाती है। मजे की बात यह है कि माला दूल्हे के सिर पर जाकर चिपक जाती है। उसके बाद दो लोग बीच में आकर माला को अलग करते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहें हैं। वीडियो को अब तक को 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
शादियों में अक्सर इस तरह के माजाकिया वाकये देखने को मिलते हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वरमाला के स्टेज पर दुल्हन की बहन दूल्हे को जोरदार किस कर देती है जिसके बाद दूल्दा हक्का-बक्का रह जाता है।