मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए कई नामों की अटकलें, वीडी का पुनः दावा मजबूत, कटनी से भी हो रही दावेदारी

कटनी। यूं तो बीजेपी के नए एमपी चीफ के लिए वर्तमान अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का दावा काफी सशक्त है बावजूद कई नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच कटनी से भी दावेदारी की चर्चा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद भाजपा जातिगत समीकरण के आधार पर संघ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व पर विचार करेगी तो कटनी नगर से भी एक नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए संघ –भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में कई नाम पर गहन विचार विमर्श भी हो चुका है।
प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं और चर्चा में लगभग आधा दर्जन नाम शामिल है लेकिन अब तक जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक दिल्ली में संघ– भाजपा की एक उच्च स्तरीय बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें सर्वप्रथम ब्राह्मण वर्ग से पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं अर्चना चिटनिस का नाम है अर्चना चिटनीस को महिला होने का भी लाभ मिलता नजर आ रहा है । क्षत्रिय समाज से पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया का नाम है जिनका संबंध पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी रहा है इसी वर्ग से दूसरा नाम पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का है जिनके नाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खेमा आगे बढ़ा रहा है।
उधर वैश्य वर्ग से बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम है इस नाम को भी शिवराज सिंह चौहान खेमा आगे बढ़ा रहा है,और यही इनके लिए सबसे बड़ा संकट और रोड़ा है।
वैश्य वर्ग से ही दूसरे विकल्प के तौर पर नाम है कटनी के पूर्व विधायक और वैश्य महासम्मेलन के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज किशोर (राजू,) पोद्दार का नाम भी संघ की तरफ से उनकी वैचारिक दृढ़ता एवं संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए बढ़ाया जा रहा है,
पोद्दार समर्थकों का दावा है कि राजनीतिक तौर पर भी देखा जाए तो पिछले 25 वर्षों से पोद्दार किसी राजनीतिक गुट से जुड़े हुए दिखाई नहीं देते। वे विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय हैं
अनुसूचित जाति वर्ग से पूर्व केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते एवं सांसद गजेंद्र सिंह पटेल,सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का नाम पर भी इस उच्च स्तरीय बैठक में चिंतन–मनन किया गया बताया जा रहा है।
इनमें से तीन नाम का पैनल बनाकर एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा और फिर प्रदेश में उसी नाम को लेकर राय शुमारी की औपचारिकता पूरी की जाएगी और उसके बाद इस नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
हालांकि अभी नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम के औपचारिक चयन को लेकर मार्च के अंत तक थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है चर्चा यह है कि भाजपा यह महत्वपूर्ण शुभ कार्य शुभ मुहूर्त पर ही करेगी यानी नाम को लेकर औपचारिक घोषणा नवरात्रि पर्व के समय पर हो सकती है,इसलिए की होलाष्टक भी समाप्त हो चुके है, इस अवधि मैं सामान्य तौर पर कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होना मुश्किल था।
इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक संघ एवं उसके समविचारी संगठनों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण मानी जाती है, बताया जा रहा है कि इस बैठक में संघ से जुड़े भाजपा में वैचारिक कार्य देख रहे कई दिग्गज पदाधिकारी भी इसमें शामिल होकर भाजपा के आगामी संगठनात्मक रीति –नीति एवं कार्य पद्धति के विषयों में चिंतन मनन करते है वह भी संपन्न हो चुकी है।