Latestअजब गजबमध्यप्रदेश

Unique Child Born In Anuppur: विरले दृश्य: अनूपपुर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने उमड़ी भीड़

...

Unique Child Born In Anuppur: विरले दृश्य: अनूपपुर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने उमड़ी भीड़

। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला ने अनोखे बच्चे (Unique Child) को जन्म दिया है. इस बच्चे के दो सिर, चार पैर, चार हाथ और एक पेट है. डॉक्टर भी बच्चे को देख हैरान हैं. उनका कहना है कि ये जुड़वा बच्चे हैं, जिन्हें कंजॉइन्ड ट्विन्स (Conjoined Twins) के नाम से जाना जाता है. ऐसे मामलों में भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं

अस्पताल में इन अनोखे बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था. यहां वर्षा ने 2 सिर, 4 पैर और एक पेट वाले एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म डॉक्टरों और नर्सों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इन जुड़वां बच्चों के चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकि पेट एक ही है जो आपस में जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-  महापौर प्रीति संजीव सूरी ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा,जिन वार्डों में विकास कार्य नहीं हुए उन्हें दें प्राथमिकता- महापौर

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के बाद से ही उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस अनोखे और अद्भुत बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है. अस्पताल में तो मानो इस बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है.

जानें क्या बोले डॉक्टर्स?

बच्चे के जन्म लेने के बाद से उसके परिजन हैरान और परेशान हैं. डॉक्टरों की टीम भी ऐसे बच्चे के जन्म लेने से हैरान है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये बच्चे जुड़वां हैं और उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए हैं

आगे इन बच्चों को अलग किया जा सकेगा या फिर ये दोनों ऐसे ही रहेंगे इसे लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. डॉक्टरों का कहना है कि शायद ही इन दोनों को अलग किया जा सके. क्योंकि बेशक इनके बाकी अंग अलग हैं. लेकिन पेट एक ही है. ऐसे में इन्हें अलग करने में खतरा भी हो सकता है. दोनों में से किसी एक बच्चे की जान जा सकती है या फिर दोनों की जान जा सकती है

Unique Child Born In Anuppur: विरले दृश्य: अनूपपुर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने उमड़ी भीड़

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button