katniLatest

विधायक संजय पाठक के निवास पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी

विधायक संजय पाठक के निवास पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य

कटनी। धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण पुरुस्कार से सम्मानित तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बीते 9 जून शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के विशेष आग्रह पर उनके दिल्ली स्थित निवास पहुंचे और भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

स्वामी रामभद्राचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे। इस अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे।

जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी से भेंट के दौरान विधायक श्री पाठक ने विनय पूर्वक उनसे अपने निवास पर पहुंचने का आग्रह किया। विधायक श्री पाठक का आमंत्रण स्वीकार कर जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य अपने कुछ शिष्यों सहित विधायक के दिल्ली स्थित निवास पहुंचे जहां विधायक श्री पाठक ने चरण पखारकर गुरदेव को साष्टांग प्रणाम किया तथा पुष्पहार पहनाकर उनका वंदन किया। जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने अपने आशीर्वचनों की वर्षा करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। भोजन प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात विधायक श्री पाठक ने स्वामी जी को सम्मान सहित विदा किया।

Back to top button