यातायात पुलिस ने ओवर लोड वाहन पर किया 64 हजार का जुर्माना भेजा न्यायलय
यातायात पुलिस ने ओवर लोड वाहन पर किया 64 हजार का जुर्माना भेजा न्यायल
कटनी -पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस लगातार विशेष अभियान संचालित कर नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन मालिक/चालकों पर कार्यवाही कर रही है दिनांक 25.11.2024 को चैकिंग दौरान ट्रक क्रमांक MP-09-GE-9381 का वाहन चालक मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक (06 टन अधिक) माल लोड कर परिवहन कर रहा यह जिसे चैकिंग अधिकारी द्वारा मौके पर दस्तावेज चैक किए गए जिस पर चालक बिना ड्राइवर लाइसेंस के वाहन चलाते पाया गया ।
वाहन चालक/मालिक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय की कार्यवाही की गई थी । उक्त प्रकरण को आज माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायालय कटनी वाहन चालक/मालिक को 64000/- के अर्थदंड से दंडित किया गया । एवं माननीय न्यायालय के आदेश पर जप्त शुदा वाहन मालिक को सुपुर्द किया गया ।