यातायात पुलिस ने यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, एवं प्रेशर हॉर्न किए चेक 22 बसों पर चालानी कार्यवाही

यातायात पुलिस ने यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, एवं प्रेशर हॉर्न किए चेक 22 बसों पर चालानी कार्यवाह
कटनी-बाणगंगा चौराहे भोपाल पर स्कूल बस द्वारा अनियंत्रित होकर रेड सिग्नल पर खड़े वाहन चालकों को टक्कर मारने की दुखद घटना सामने आई है उक्त सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु दिनांक 13 मई से 31 मई तक विशेष अभियान संचालित कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा पन्ना नाका में वाहन चैकिंग लगाई जाकर 30 यात्री बसों की सघन चैंकिंग की गई,चैकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई 22 बसे नियमों का उल्लंघन कर परिवहन करती पाई गई जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20600 का समन शुल्क वसूल किया गया।