jabalpurLatestमध्यप्रदेश

ये तो रेलवे का गजबई है, गोंडवाना के AC कोच की छत से टपक रहा था पानी यात्रियों ने लगाई बाल्टी

ये तो रेलवे का गजबई है, गोंडवाना के AC कोच की छत से टपक रहा था पानी यात्रियों ने लगाई

...

बारिश में घर की छत तो टपकना आम है पर चलती ट्रेन की छत से पानी की बौछार का यह मामला गजबई है। जी हां। गाड़ी संख्या- 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी-थ्री कोच के अंदर बारिश का पानी टपकने के कारण यात्रियों का सामान भीग गया। इसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में रेल मंडल प्रबंधक विवेक शील ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है।

9 सितंबर को दोपहर 3.16 बजे जबलपुर से गोंडवाना एक्सप्रेस रवाना दिल्ली के लिए रवाना हुई। दमोह पहुंचने से पहले तेज बारिश होने लगी और एसी-3 कोच के छत पर लगे एसी विंडो से पानी टपकने लगा। थोड़ी देर बाद तेज गति से बारिश का पानी कोच के अंदर आने लगा और यात्रियों का सामान भीग गया। इस पर यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की, तब कर्मचारी आए और विंडो में टेप लगाकर नीचे बाल्टी रख दी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।

शिकायत के बाद देर रात लगभग 10.50 पर ट्रेन झांसी पहुंची। यहां पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को अटेंड कर मरम्मत की कोशिश की, लेकिन पानी फिर भी टपकता रहा। कर्मचारियों का कहना था कि समस्या के समाधान के लिए कोच को रेलवे वर्कशाॅप ले जाना पड़ेगा।

 

Show More
Back to top button