katniमध्यप्रदेश

टहलने निकले युवक के साथ युवको ने की मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पुलिस कर रहीं जांच

टहलने निकले युवक के साथ युवको ने की मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना पुलिस कर रहीं जांच

कटनी– कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती पर गत रात्री दो युवको द्वारा एक युवक को मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है आरोप अनुसार नई बस्ती निवासी नरेंद पंजवानी रात मे घर से भोजन के बाद टहलने निकला था तभी आशु बालानी नामक युवक ने अपने दोस्त के साथ बिना बजह की बुरी तरह मारपीट कर दी जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा कोतवाली थाने में दी गई है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रहीं है।

Back to top button