katniमध्यप्रदेश

एन.के.जे.विद्यालय में आयोजित हुआ,शिक्षकों और भूतपूर्व छात्रों का अनूठा मिलन समारोहशिक्षकों की आत्मीयता से भूतपूर्व शिष्य हुए,भावविभोर

एन.के.जे.विद्यालय में आयोजित हुआ,शिक्षकों और भूतपूर्व छात्रों का अनूठा मिलन समारोहशिक्षकों की आत्मीयता से भूतपूर्व शिष्य हुए,भावविभो

कटनी/उपनगरीय क्षेत्र स्थित न्यू कटनी जंक्सन में अपने गुरुजनों से मिलकर अपने जीवन में तय किये गये मापदंडो, ऊंचाइयों और उपलब्धियों की जानकारी उनके साथ साझा करते हेतु क्षेत्रीय होनहार शिष्यों द्वारा तय की गयी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने बाल्यकाल के शिक्षकों को देकर गुरुजनों का गौरव बढ़ाने हेतु एक गरिमायी कार्यक्रम अध्ययन किये गये विद्यालय में रखा गया.उपनगरीय क्षेत्र का प्राचीनतम विद्यालय गवर्मेंट एन.के.जे.में बीसों पूर्व विद्याअध्ययन कर चुके अनेकों अनेक भूतपूर्व शिष्यगण,जो कि वर्तमान में देश -प्रदेश के अलग अलग शहरों में अपनी अलग पहचान बनाकर पूरे मान -सम्मान के साथ अपना रोजगार, धंधा,नौकरी,पेशा व समाज का नेतृत्व कर रहे हैँ. उनके द्वारा गत दिवस अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किये गये विद्यालय में आयोजित किये गये गुरु -शिष्य मिलन कार्यक्रम के दौरान, उनके मुख से सिर्फ एक ही रटन सुनने को मिली, कि हे!गुरवर आज हम जो भी हैँ, और जिस मुकाम को हासिल किये हैं,उसमें आपकी भूमिका के योगदान को कम करके हम कभी नहीं आंक सकते. पूर्व पार्षद और समाज सेवक मनोज गुप्ता के दूरदर्शी और पवित्र सोच के तले आयोजित कार्यक्रम की सफलता का राज उनका अपने गुरुजनों के प्रति बचपन से ही आंतरिक अदभुत समर्पण का प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल पर खुलकर सभी को देखने को मिला. शिष्यों द्वारा अपने शुरुआती शिक्षा काल के शिक्षकों में से उच्च. माध्यमिक शाला एन. के. जे.के चुनिंदा शिक्षकों को चयनित कर उन्हें अपने बीच आमंत्रित कर उनका मान- सम्मान द्विगुणित करने का होनहार शिष्यों द्वारा भरपूर प्रयास किया गया, शिष्य गणों के अनुसार उनकी नींव को मज़बूत करने से लेकर उन्हें इस काबिल बनाने में अपना भरपूर योगदान देने वाले शिक्षकों में सर्व श्री मार्तण्ड सिंह राजपूत, संजय कुमार श्रीवास्तव और दयाशंकर दुबे के योगदान को वे कभी भुला नहीं सकते.अपने प्रांरभिक शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले गुरुजनों के सम्मान में आयोजित रंगा रंग कार्यक्रम के उपरांत एन.के.जे.विद्यालय प्रांगण में लगायी गयी पारिवारिक रिस्ता रूपी चौपाल में दर्जनों कक्षा-सहपाठियों ने शिरकत कर, अपनी पुरानी यादें अपने गुरुजनों के साथ मिलकर ठहाकों के मध्य तारोताजा करते नजर आये.अध्ययन केंद्र एन.के.जे. विद्यालय में एक सोची समझी अनूठी मर्यादित तैयारी के तहत दर्जनों क्षेत्रीय शिष्य गण इकत्रित होकर प्रत्येक शिष्य द्वारा अपने जीवन के तमाम खट्टे -मीठे अनुभवों, उपलब्धियों और अपनी तरक्की का राज अपने मुखार बिन्दु से गुरुजनों के मध्य एक वक्ता के रूप में बखान किये. अपने शिष्यों को अपने मध्य पाकर आमंत्रित गुरुजन त्रय अत्यंत भाव विभोर होकर शिष्यों द्वारा रखे गये, इस तरह के अनुकरणीय सम्मान की मुक्त कंठ प्रशंसा कर,पूरे मनोयोग से अपने शिष्यों को उनके जीवन के उज्जवल भविष्य के साथ साथ और अधिक उन्नतिमय जीवन जीने हेतु उन्हें सद आशीर्वाद प्रदान किये, इस अवसर पर उपस्थित शिष्य मंडल के सदस्यों में पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता,रविकांतउर्फ़ बबलू प्यासी,संजय साहू,नीरज शर्मा,संतोष श्रीवास्तव,प्रदीप नामदेव,विष्णु कोल,सुनील कोरी,विनय पाण्डेय ,नवीन विश्व कर्मा,नीलेश यादव,नीरज शर्मा, प्रदीप नामदेव,हुकुम कोरी,प्रीतम विश्वकर्मा,मनोज बासर कर,अनिल भारती,अमित पिल्लै,संदीप कश्यप,पूरन उर्फ़ प्रदीप पटेल,रवि प्यासी,राजकुमार पैगवार, देवी प्रसाद विश्वकर्मा,विनीत तिवारी,गुरुदयाल पटेल, बिज्जु सोलंकी, सुनील कोरी, विजय बक्सरे और बिहारी यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l

Back to top button