
कटनी। सिलीगुड़ी के व्यापारी को चना दाल भेजने वाले कटनी के व्यापारी ने जब ट्रक रवाना होने के चार-पांच दिन बाद माल पहुंचने की जानकारी ली तो उसे पता चला कि ट्रक वहां पहुंचा ही नहीं। कटनी से निकलने के बाद ट्रक रास्ते से ही गायब हो गया। रंगनाथ नगर पुलिस ने बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी की शिकायत के आधार पर ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि बारगवां इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी 48 वर्षीय महेश हिंदुजा पिता स्वर्गीय हरी राम हिंदूजा ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि 15 जुलाई 2024 की रात लगभग 9:30 बजे सिलीगुड़ी के एक व्यापारी को उसने 23 लाख 68 हजार 219 रुपए कीमत की चना दाल भेजी थी। ट्रक कटनी से दाल लेकर रवाना तो हुआ लेकिन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।
पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुठला थानांतर्गत कैलवारा कला स्थित ट्रांसपोर्टर मां काली रोड लाइंस के संचालक बाजी रशीद अहमद सिद्दीकी एवं ट्रक चालक मनोज प्रजापति के खिलाफ धारा 316 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
धोखाधड़ी
साढ़े 23 लाख का चना दाल लेकर कटनी से निकला ट्रक रास्ते से हो गया लापता, कटनी के व्यापारी ने सिलीगुड़ी भेजी थी दाल, ट्रांसपोर्टर और चालक के खिलाफ रंगनाथ नगर पुलिस ने दर्ज किया मामला
कटनी। लगभग साढ़े 23 लाख रुपए कीमत की चना दाल लेकर कटनी से सिलीगुड़ी के लिए निकला ट्रक रास्ते से ही लापता हो गया। सिलीगुड़ी के व्यापारी को चना दाल भेजने वाले कटनी के व्यापारी ने जब ट्रक रवाना होने के चार-पांच दिन बाद माल पहुंचने की जानकारी ली तो उसे पता चला कि ट्रक वहां पहुंचा ही नहीं। कटनी से निकलने के बाद ट्रक रास्ते से ही गायब हो गया। रंगनाथ नगर पुलिस ने बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी की शिकायत के आधार पर ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि बारगवां इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी 48 वर्षीय महेश हिंदुजा पिता स्वर्गीय हरी राम हिंदूजा ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि 15 जुलाई 2024 की रात लगभग 9:30 बजे सिलीगुड़ी के एक व्यापारी को उसने 23 लाख 68 हजार 219 रुपए कीमत की चना दाल भेजी थी। ट्रक कटनी से दाल लेकर रवाना तो हुआ लेकिन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुठला थानांतर्गत कैलवारा कला स्थित ट्रांसपोर्टर मां काली रोड लाइंस के संचालक बाजी रशीद अहमद सिद्दीकी एवं ट्रक चालक मनोज प्रजापति के खिलाफ धारा 316 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।