Latest

अपने मत को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना ही सफलता का राज – डाॅ शर्मा, सायना में महादेवी वर्मा अंतरसदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न, कनिष्ठ वर्ग से ओमी गुप्ता और वरिष्ठ वर्ग से अभिजीत तिवारी प्रथम

कटनी(YASHBHARAT.COM)। सायना इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी विभाग के तत्वावधान में ‘स्वर्गीय महादेवी वर्मा स्मृति हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कनिष्ठ वर्ग के विषय वर्तमान समय में सायबर सुरक्षा आवश्यक है के पक्ष और विपक्ष में तर्क देकर बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया कि सुरक्षित रहने के लिए सायबर सुरक्षा आवश्यक है । दूसरी ओर वरिष्ठ वर्ग के विषय भारत में साम्प्रदायिक सौहार्द है के पक्ष में छात्रों ने तर्कपूर्ण विचार रखते हुए समर्थन किया तो विपक्ष में सहभागिता कर रहे बच्चों ने इसका जोरदार खण्डन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा, हेडमास्टर कमल सरेचा एवं निर्णायकों के आगमन से हुआ। जिनका स्वागत हेडमास्टर डाॅ. लोकेश दुबे ने किया । स्वागतोपरान्त प्राचार्य सहित निर्णायको ने महादेवी वर्मा के छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात प्रथमचक्र के सभापति अंजलि शर्मा एवं उपसभापति अर्जित सिंह ने वाद-विवाद की नियमावली को समझाकर प्रतियोगिता का श्रीगणेश करने की अनुमति प्रदान की। तदोपरान्त द्वितीय चरण में सभापति अर्थव तिवारी एवं उपसभापति आस्था तिवारी ने गरिमामयी पद की भूमिका को बखूबी निभाया। निर्णायक की भूमिका चारों सदन के सदन प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक दिलीप कुमार झा, अभिनव खरे , राज शुक्ला एवं चंद्रशेखर पांडेय ने निभाते हुए प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और भाषा-शैली की विशेष प्रशंसा की। साथ ही बच्चों को परिश्रम की महत्त्व को समझाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कनिष्ठ वर्ग से टोपेज़ सदन की ओमी गुप्ता ने श्रेष्ठ वक्ता का खिताब जीता वहीं रूबी सदन के अभ्युदय सिंह द्वितीय और सैफ अली ने तृतीय स्थान प्राप्त कर रूबी सदन को प्रथम श्रेणी पर पहुंचाया। दूसरी ओर वरिष्ठ वर्ग में सफायर सदन से अभिजीत तिवारी ने श्रेष्ठ वक्ता के रूप में उभरकर सबको प्रभावित किया । वहीं वरिष्ठ वर्ग से इमरल्ड सदन के आदित्य राज ने द्वितीय और चिन्मय रजक ने तृतीय स्थान प्राप्त कर एमरल्ड सदन को स्प्रथम श्रेणी पर पहुँचाया। सायना स्कूल के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य की महान कवयित्री एवं लेखिका थीं। उनके नाम पर आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भाषा के प्रति प्रेम और चिंतन की दिशा में प्रेरित करती है। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता से हमें यह सीखना चाहिए कि हम अपनी बात को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कैसे रखें। हम हर विषय से कुछ न कुछ अवश्य सीखते है, अतः दिए गए विषय पर तथ्यात्मक बिंदु प्रस्तुत करना चाहिए। अंत में हिंदी शिक्षिका प्रीती पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया । विभागाध्यक्ष दिलीप कुमार झा एवं वरिष्ठ शिक्षिका राजेश्वारी खरे ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button