katniमध्यप्रदेश

चेतनोदय तीर्थक्षेत्र में जैन समाज का पावन वर्षायोग चार्तुमास कलश स्थापना का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम सम्पन्न

चेतनोदय तीर्थक्षेत्र में जैन समाज का पावन वर्षायोग चार्तुमास कलश स्थापना का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम संन्न

कटनी(यशभारत.काम)। परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्री 108 पदम सागर महाराज के पावन वर्षायोग चार्तुमास कलश स्थापन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धाभक्ति के साथ चेतनोदय तीर्थक्षेत्र पर स्थित संतभवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य कलश स्थापित करने का स.सि.उत्तमचंद जैन, स.सि.उत्तमचंद जैन, अनुराग कुमार, अनुज कुमार जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पूजन के अर्घ,भक्तिभाव के साथ चढ़ाये गये। इस अवसर पर संगीतकार द्वारा दुनिया में गुरू हजारों है आचार्य श्रीजी का क्या कहना पर थिरकने पर मजबूर कर दिया ।जपान, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, मण्डी बम्हौरा, सतना, मैहर, जबलपुर आदि से पधारे श्रेष्ठीजनों द्वारा मुनिश्री को श्रीफल चढ़ाकर आर्शीवाद लिया गया। पंचायत अध्यक्ष संजय जैन द्वारा समाज जनो के सामने चर्तुमास आयोजन हेतु संयोजक द्वय सिघई पंचम जैन, अरिवन्द्र जैन-कोयला को मानोनित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्य में जनसमुदाय उपस्थित रहा। सभी ने कार्यक्रम के अंत में सामूहिक वात्सल्य भोज का आनंद उठाया।

Back to top button