कटनी नदी में मोटर पम्प लगाकर पानी खींचने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही,दो मोटर पम्प किए गए जब्त

कटनी नदी में मोटर पम्प लगाकर पानी खींचने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही,दो मोटर पम्प किए गए जब्
कटनी।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत कटनी जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए सार्वजनिक जलस्रोतों का पेयजल के अलावा उपयोग करने पर रोक लगाते हुए आदेश जारी किया है एवं जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए हैं।
उक्त आदेश के परिपालन में नगर निगम कटनी द्वारा शुक्रवार को कटनी नदी में लगाये गए मोटर पम्पों को जब्त करने की कार्यवाही की जाकर दो किसानों राजू पटेल ग्राम घिनौची एवं हीरालाल यादव ग्राम घिनौची के मोटर पंप जब्त करने की कार्यवाही की गई प्रभारी अधिकारी जलप्रदाय द्वारा बताया गया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।